कराची के सबसे व्यस्त व्यावसायिक इलाके सदर में हुआ धमाका, एक व्यक्ति की मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कराची : पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में बृहस्पतिवार रात हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाका कराची के सबसे व्यस्त व्यावसायिक इलाके सदर में एक होटल के बाहर हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना भीषण था कि पास की इमारतों और दुकानों के शीशे टूट गए तथा वहां सड़क पर खड़े आठ-दस वाहनों में आग लग गई।
(जी.एन.एस)