नकली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अंबाला : अंबाला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नकली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस द्वारा शहर के जगाधरी गेट से आरोपियों को नकली पासपोर्ट सहित काबू किया गया। लोगों से मिल रही शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा यह कारवाई अमल में लाई गई है। दो दिन पहले ही पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को काबू करके कोर्ट में पेश किया था आगामी जांच से ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सका है।
अंबाला शहर के जगाधरी गेट पर नकली पासपोर्ट बनाने का गोरख धंधा काफी समय से चल रहा था। आरोपी भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगने का काम करते थे। लोगों द्वारा मिली शिकायतों पर करवाई करते हुए चौकी इंचार्च रविंदर कुमार ने अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर देखा तो हालत संदिग्ध नजर आये। जिसपर उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करके उनको कोर्ट में पेश किया था। जिनसे पूछताछ के बाद अब पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्यादा जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज ने बताया कि इन लोगों के पास से 96 पासपोर्ट 14 मोबाइल मिले है। साथ ही कलर प्रिंटर व 70 हज़ार रुपये नगद बरामद किए गए है। इसके अलावा उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि ये लोग जब भी कही अपना ऑफिस खोलते थे तो एक महीने के बाद बंद करके फिर दूसरी जगह नाम बदल कर काम शुरू कर लेते थे।
(जी.एन.एस)