पंजाब में कई जगह बारिश होने से देखने को मिली तापमान में गिरावट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : पंजाब में आज कई जगह बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने हर किसी को बेहाल कर रखा था। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 22 से 24 मई तक पंजाब में बारिश की संभावना जताई थी। देर रात तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश ने हर किसी को राहत दिलाई है। मौसम माहिरों ने बताया कि 23 मई को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और 24 मई को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उधर, देश के कई हिस्सों में तेज बारिश और बाढ़ की खबरे हैं।
(जी.एन.एस)