Farmer Protest Live: किसान आंदोलन-भारत बंद के बीच रेवाड़ी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
हरियाणा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण तनाव जारी है। तीसरे दौर की वार्ता बेनतीजा रही।
चंडीगढ़, Farmer Protest Live: हरियाणा सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों की तैनाती से तनाव बरकरार है. तीसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही. रविवार तक किसान शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ेंगे. वहीं, आज किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. आज चार घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप. बसें नहीं चलेंगी. बाजार बंद रहेंगे. टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा.
सुखपाल खैरा ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा कि अगर इन मुद्दों को बातचीत के जरिए हल करना था तो उन्होंने इसके लिए किसानों को पहले क्यों नहीं बुलाया. तीन साल क्यों बर्बाद किये?
रेवाड़ी पहुंचे पीएम मोदी
किसान आंदोलन और भारत बंद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी पहुंच गए हैं। वे वहां AIIMS का शिलान्यास करेंगे।
पानीपत में बोले गुरनाम चढ़ूनी- किसानों के साथ हूं पर शंभू बॉर्डर नहीं जाऊंगा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी पानीपत पहुंचे। गुरनाम सिंह ने कहा कि वे किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं। प्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर आज तीन घंटे पूरे प्रदेश में टोल फ्री कर रहे हैं। शनिवार को तहसील सत्र पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि वह शंभू बॉर्डर पर नहीं जाएंगे।
पंजाब कांग्रेस ने चंडीगढ़ में किया प्रदर्शन
पंजाब कांग्रेस ने भारत बंद के दौरान चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। पीसीसी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में नेताओं ने हरियाणा भाजपा के कार्यालय के सामने नारे लगाए। इसके बाद पुलिस उन्हें वहां से उठाकर ले गई। इस दौरान बीएसएफ की एक टुकड़ी भी मौके पर तैनात रही।
खन्ना में स्कूल कॉलेजों में छुट्टी, अभिभावकों के पास आए फोन
खन्ना में किसानों द्वारा सड़क जाम किए जाने पर सभी स्कूलों कॉलेजों ने छात्रों को घर जाने के लिए कहा। छात्रों ने अपने माता-पिता को फोन कर ले जाने के लिए कहा, जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्कूल कॉलेज के प्रबंधको का कहना है कि अगर किसानों ने सड़क के साथ शहर के अंदरूनी चौक भी जाम कर दिए तो बच्चों का घर जाना मुश्किल हो जाएगा इसलिए बच्चों को घर जाने के लिए कहा गया है।
पानीपत में ये रहा हाल
पानीपत में भाकियू ने सांकेतिक रूप से शुक्रवार दोपहर 12 बजे जीटी रोड, पानीपत-नगीना हाईवे पर जलालपुर और पानीपत-रोहतक हाईवे पर डाहर गांव में टोल फ्री करवा दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने किसी की नहीं सुनी। दिल्ली व चंडीगढ़ के बीच बस सेवा प्रभावित रही। पानीपत और सोनीपत पुलिस हलदाना बॉर्डर पर संयुक्त नाका लगाने को तैयार है। भारत बंद को लेकर रोडवेज का चक्का जाम रहा। संयुक्त किसान सभा व अन्य संगठन निकालेंगे सचिवालय तक जुलूस निकाला। विभागों के कर्मचारी संगठन भी इसमें शामिल रहे। रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने पुराने बस अड्डे पर धरना प्रदर्शन किया। रोडवेज की 10 और किलोमीटर स्कीम की 25 बसें ही चल पाई। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजार में भी सुबह ही ग्राहक कम दिखे।
चंडीमंदिर टोल प्लाजा फ्री
वहीं पंचकूला में तीन घंटे के लिए चंडीमंदिर व जलोली टोल प्लाजा वाहनों के लिए फ्री करवा दिए गए। भाकियू चढ़ूनी ने गुरुवार को प्रदेशभर के टोल प्लाजा फ्री कराए जाने का एलान किया था।