किसान के बेटे ने यूपीपीएससी उत्तीर्ण कर 37 वीं रैंक हासिल की
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर। तहसील रामनगर के मधवाजलाल पुर मजरे सरसंवा निवासी किसान के बेटे ने सम्मिलित उत्तर प्रदेश राज्य कृषि परीक्षा (यूपीपीएससी) उत्तीर्ण कर 37 वीं रैंक हासिल की है। उसकी इस सफलता से माता पिता सहित गाँव के लोग गदगद हें।
रामनगर तहसील के मधवाजलालपुर निवासी किसान दिनेश कुमार सिंह के तीसरे बेटे अभय सिंह भदौरिया सूरतगंज ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रजपाल सिंह उर्फ़ ज्ञानू सिंह के भांजे हैं। इन्होने हाई स्कूल साइंस,इंटर कृषि,बीएससी कृषि कुमार गंज कालेज फैजाबाद व एमएससी कृषि पंत नगर कालेज उत्तराखण्ड से पास करने के बाद उक्त मुकाम हासिल किया। परीक्षा पास करने के बाद अभय ने अपने मामा ज्ञानू सिंह व परिवार के अन्य सदस्यो के साथ लोधेश्वर महादेव आकर पूजा अर्चना की तथा भोलेनाथ का आशीर्बाद प्राप्त किया।पुजारी आदित्य जी महराज ने बैदिक मंत्रो के बीच पूजा अर्चना कराई।
इन्होने एक मुलाक़ात मे बताया कि माता पिता व मामा का विशेष सहयोग इस मुकाम तक पंहुचाने मे रहा। तीन चरणों मे परीक्षा पास की।काउंसलिंग बाद अपर कृषि अधिकारी के समकक्ष नियुक्ति मिलेगी।इस अवसर पर राहुल सिंह,आशुतोष सिंह,प्रकाश सिंह,रणवीर,सतीश यादव बीडीसी ,अजय तिवारी प्रधान महादेवा आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया व सम्मान बढ़ाया।
(जी.एन.एस)