वापसी होते ही शानदार लय दिखाई तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लंडन : बेन स्टोक्स की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ लंडन के लॉड्र्स मैदान पर पहला टेस्ट खेलने उतरी टीम ने अपने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की धारधार गेंदबाजी के चलते पहले ही दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उनका यह फैसला तब गलत साबित होता नजर आए जब तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 3 ओवरों ही न्यूजीलैंड के ओपनर्स टॉम लैथम और विल यंग को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
अगले महीने 40 साल के हो जाने वाले जेम्स एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करते हुए पहले 8 ओवरों में 6 मैडन फेंकते हुए 2 विकेट लिए। यह एंडरसन का ही दबाव था कि कप्तान केन विलियमसन 2 तो ड्वेन कॉनवे महज 3 रन बनाकर आऊट हो गए। एंडरसन की 5 महीने बाद इंगलैंड की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। पिछली सीरीज के दौरान जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब बेन स्टोक्स के कप्तान बनते ही उनकी वापसी हुई है। वापसी होते ही उन्होंने शानदार लय दिखाई है।
इंगलैंड के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज बेहद अहम है। वह पहले ही विश्व टेस्ट चैम्प्यिनशिप की अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है। अगर वह यह तीनों टेस्ट जीतती है तो उसे थोड़ा ऊपर आने का मौका मिलेगा। हालांकि इंगलैंड के लिए यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप न्यूजीलैंड ने ही भारत को हराकर जीती थी।
(जी.एन.एस)