Trending
दुर्गा कॉलेज में मारपीट, NSUI और ABVP के छात्र नेताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे
मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया

रायपुर : राजधानी के दुर्गा कॉलेज में छात्र नेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें बेल्ट और हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए छात्र नेता के बीच जमकर मारपीट हो गई । मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया।
एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच जमकर मारपीट :
जानकारी के अनुसार दुर्गा कॉलेज में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच जमकर मारपीट हुआ है। बताया जा रहा है कि पीएससी घेराव के लिए समर्थन मांगने ABVP छात्र-छात्राओं के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ता का विवाद हो गया। वहीं यह विवाद इतना बढ़ गया कि छात्र नेता हाथापाई में उतर आए। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। वहीं लड़ते-लड़ते गेट के बाहर आ गए।
कैंपस में मारपीट की घटना से कॉलेज में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत कराया है। मौदहापारा थाना इलाके का यह पूरा मामला है।