आरोपियों ने पहले तो युवक को जमीन पर पटक दिया और फिर एक-एक कर उसकी छाती पर कूदते रहे, जिससे सारी पसलियां टूट गईं।
'हिन्दुस्तान जिंदाबाद' कहने पर युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनमें एक अपचारी बालक भी शामिल है।

भिलाई. हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने पर युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनमें एक अपचारी बालक भी शामिल है। आरोपियों ने मलकीत सिंह उर्फ वीरू की बेरहमी से हत्या कर दी थी. आरोपियों ने सबसे पहले मलकीत सिंह के दोस्त ओम कुमार उर्फ पलटू को लात मारी। इसके बाद उन्होंने उसके गले पर चाकू रख दिया और घुटनों के बल बैठा दिया |
इसके बाद मलकीत को जमीन पर गिरा दिया और सभी आरोपी एक-एक कर उसके ऊपर कूदने लगे
उनकी सारी पसलियां और कमर की हड्डियां टूट गईं. जब मलकीत बेहोश हो गया तो सभी आरोपी वहां से भाग गये. गंभीर हालत में उसे खुर्सीपार स्थित आईएमआई अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। चर्चा यह भी है कि आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया था, लेकिन ऐसा कोई वीडियो सामने नहीं आया है।
घटना के बाद सुबह आक्रोशित लोगों ने भाजपा आर्थिक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के नेतृत्व में खुर्सीपार थाने का घेराव किया. इसके बाद मृतक के परिजनों के साथ ही सिख समुदाय और बीजेपी व श्रीराम जन्मोत्सव समिति के लोगों ने उनका समर्थन किया. सुबह लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया था. इसके बाद सभी खुर्सीपार थाने के सामने प्रदर्शन करने लगे।
सिख समुदाय ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा
राशि और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. उन्होंने 24 घंटे का समय दिया है. उन्होंने 24 घंटे के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद की चेतावनी दी है. समाज के साथ पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने भी मृतक के परिजनों का समर्थन किया |शाम को वे भी खुर्सीपार पहुंचे और मृतक के परिजनों व समाज के लोगों के साथ प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने कहा कि जब तक मृतक के परिजन संघर्ष करेंगे तब तक वह और भाजपा उनके साथ खड़ी रहेगी. चाहे कितना भी समय लगे, वह खुर्सीपार में ही उनके साथ रहेंगे। स्थिति को संभालने के लिए खुर्सीपार में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
युकां नेता के छोटे भाई ने कहा, मृतक के साथ जो हुआ… अच्छा हुआ।
मृतक मलकीत सिंह उर्फ वीरू के बड़े भाई विक्रम सिंह उर्फ विक्की की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक अपराधी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में फैजल, तसव्वुर, शुभम लहरे उर्फ बब्लू और तरूण निषाद शामिल हैं।
प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के भिलाई नगर विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन शर्मा के छोटे भाई शुभम शर्मा को भी आरोपी बनाने की मांग की. इसका कारण यह है कि रात में घटना की जानकारी मिलने पर मृतक मलकीत का बड़ा भाई विक्रम अपने दोस्त ओम कुमार उर्फ पलटू के साथ खुर्सीपार आईटीआई मैदान पहुंचा था. वहां वह अपने भाई के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश कर रहा था।
सिख समुदाय ने दिया अल्टीमेटम,
थाने के सामने शुरू किया लंगरइस घटना को लेकर सिख समुदाय में काफी गुस्सा है. मृतक मलकीत सिंह उर्फ वीरू के पिता कुलवंत सिंह खुर्सीपार के गुरुद्वारा बेबे नानकी जी के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं। इस घटना के बाद पूरा सिख समुदाय उनके समर्थन में आ गया है. धरने पर बैठे लोगों के लिए थाने के सामने लंगर की व्यवस्था की जा रही है.
समाज के लोग मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे हैं. समाज के पलविंदर सिंह रंधावा, हरपाल सिंह, जसवंत सिंह, राजेंद्र सिंह अरोरा, सुखवंत सिंह सहित अन्य ने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि साजा के बिरानपुर में भी साहू समाज के एक युवक की इसी तरह हत्या कर दी गयी थी
सरकार ने उनके परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी थी, तो इस मामले में भी उन्हें वही देना होगा. पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रिजेश बिचपुरिया, भाजपा आर्थिक मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक समेत अन्य नेताओं ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है।