Floor Test Live: चंपई सरकार का विधानसभा में बहुमत परीक्षण थोड़ी देर में
झारखंड की चंपई सोरेन सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. बहुमत परीक्षण के लिए झारखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है,
झारखंड, Floor Test Live: झारखंड की चंपई सोरेन सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. बहुमत परीक्षण के लिए झारखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक रविवार शाम हैदराबाद से रांची लौट आये |
ईडी ने हेमंत सोरेन को विधानसभा पहुंचाया
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा लाया गया. ईडी की एक टीम उन्हें यहां लेकर आई। आज झारखंड विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है, जिसमें भाग लेने के लिए कोर्ट से हेमंत सोरेन को छूट मिल गई है |
#WATCH | Former Jharkhand CM Hemant Soren enters State Assembly in Ranchi to participate in the floor test of CM Champai Soren-led government to prove their majority. pic.twitter.com/L0tAqri0LN
— ANI (@ANI) February 5, 2024
कुछ ही देर में विधानसभा पहुंचेंगे
विधायक फ्लोर टेस्ट के लिए बीजेपी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को लेने के लिए बसें सर्किट हाउस पहुंच चुकी हैं और जल्द ही विधायक विधानसभा पहुंचेंगे.
#WATCH | Jharkhand: Latest visuals from Circuit House in Ranchi where MLAs of the JMM-led ruling alliance are staying. Buses have been stationed here to take MLAs to the State Assembly as Floor Test of CM Champai Soren-led government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/JHw3YEKUTV
— ANI (@ANI) February 5, 2024
कुछ ही देर में सर्किट हाउस से विधानसभा के लिए रवाना होंगे
विधायकसत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को विधानसभा ले जाने के लिए बस रांची के सर्किट हाउस पहुंच चुकी है. कुछ देर में विधायक विधानसभा पहुंचेंगे.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: A bus arrives at Circuit House in Ranchi where MLAs of JMM-led ruling alliance are staying.
Floor Test of the Champai Soren-led government to prove their majority will be held in the Assembly today.#JharkhandFloorTest pic.twitter.com/W36qPzNohM
— ANI (@ANI) February 5, 2024
‘फ्लोर टेस्ट महज औपचारिकता’जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा,
‘यह फ्लोर टेस्ट सिर्फ औपचारिकता है. विपक्ष पहले से ही निराश दिख रहा है. आंकड़ा 48 के पार भी जा सकता है. हमारी पार्टी और गठबंधन एकजुट है. फ्लोर टेस्ट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि कोर्ट ने हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की इजाजत दे दी थी.
#WATCH | Ranchi: On the Jharkhand floor test today, JMM leader Manoj Pandey says, "I think it is just a formality. The spirit of the opposition is already low seeing the numbers and the unity of the INDIA alliance. The figure can also cross 48. Our party, our alliance is… pic.twitter.com/3DU67cqRST
— ANI (@ANI) February 5, 2024