कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी भाजपा में होंगे शामिल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहाबाद : शाहाबाद विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने पी.डब्ल्यू.डी. रैस्ट हाऊस में अपने समर्थकों के साथ बैठक की। कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने के बाद आगे की रणनीति पर अपने समर्थकों से विचार-विमर्श करने उपरांत धंतौड़ी ने बातचीत में 10 अक्तूबर को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर जमकर भड़ास निकालते हुए पूर्व विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने हुड्डा पर पुत्र मोहमें फंसने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हुड्डा को अपने पुत्र दीपेंद्र हुड्डा के अलावा कोई युवा नजर नहीं आता। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह बड़े बुजुर्गों का सम्मान करते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी अपनी बूढ़ी सोच से बाहर नहीं आना चाहती।
(जी.एन.एस)