पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बोले- संगठन जानता है कि उनके चेहरे पर चुनाव लड़ोगे तो कभी नहीं जीत पाओगे
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बस्तर दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को उनकी ही कांग्रेस पार्टी ने खारिज कर दिया है. संगठन जानता है कि अगर उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा गया तो वह कभी नहीं जीत पाएंगे।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस संगठन ने कहा है कि इस बार चुनाव भूपेश बघेल के चेहरे पर नहीं बल्कि सामूहिक चेहरे पर लड़ा जाएगा. इस सरकार ने आदिवासियों को धोखा दिया है. आदिवासी दिवस मनाने का सिर्फ दिखावा है. पिछले साढ़े चार साल में आदिवासियों के हित में एक भी काम नहीं हुआ. यही कारण है कि उनके संगठन को यह समझ में आ गया है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के चेहरे पर कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है |
आदिवासी हमसे नाराज नहीं हैं
जब बृजमोहन अग्रवाल से पूछा गया कि आदिवासी कांग्रेस और बीजेपी सभी से नाराज हैं. इसका क्या कारण रह सकता है? तो उन्होंने जवाब दिया कि उनकी नाराजगी हमसे नहीं है. कांग्रेस सरकार से. क्योंकि उसने उनके साथ विश्वासघात किया है। एसटी-एससी युवाओं को सड़कों पर नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ा है. इससे समझा जा सकता है कि उनके मन में कांग्रेस के प्रति कितना गुस्सा भरा हुआ है|
चुनावी रणनीति बनाने पहुंचे बस्तर
चुनाव करीब आते ही राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगातार बस्तर का दौरा कर बस्तर की सीटों पर कब्जा करने के लिए चुनावी रणनीति बना रहे हैं। बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल भी पिछले 2 दिनों से जगदलपुर में डेरा डाले हुए हैं. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही चुनाव पर भी चर्चा की |
बस्तर पर कांग्रेस का कब्जा
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बस्तर की सभी 12 सीटों में से 11 पर कब्जा कर लिया था. सिर्फ दंतेवाड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भीमा मंडावी चुनाव जीते. उन्होंने कांग्रेस की देवती कर्मा को हराकर बीजेपी का परचम लहराया. लेकिन, नक्सलियों ने भीमा मंडावी की हत्या कर दी. फिर उपचुनाव में देवती कर्मा ने भीम की पत्नी ओजस्वी मंडावी को चुनाव में हरा दिया और सीट दोबारा हासिल कर ली. बस्तर की सभी 12 सीटें कांग्रेस के कब्जे में हैं |