भाजपा समर्थित कुसुमा देवी समेत चार लोगों ने दाखिल किये नामांकन पत्र

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गोण्डा। जिले के मुजेहना ब्लाक में आगामी 8 जून को होने वाले ब्लाक प्रमुखी के चुनाव हेतु सोमवार को भाजपा समर्थित कुसुमा देवी समेत चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।इस दौरान नामांकन परिसर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छावनी में तब्दील रहा।जिससे नामांकन के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटने पाये।बताते चलें कि आगामी 8 जून को होने वाले मुजेहना ब्लाक की प्रमुखी के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी कुसुमा गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा व क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी के साथ नामांकन करने पहुँचीं।वहीं उनके साथ नानबाबू,श्यामबाबू व आशीष ने भी नामांकन पत्र दाखिल किये। इस दौरान वहाँ मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी।छिट-पुट बहसबाजी व नारेबाजी को छोड़ कर नामांकन परिसर आमतौर पर शांत रहा।
(जी.एन.एस)