भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में चौथा मैच, बिना किसी परेशानी के पहुंचें स्टेडियम, जानें आप क्या नहीं ले जा सकते
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए रायपुर स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मैच के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं, जिसमें प्रतिबंधित मैचों की जानकारी दी गई है.
रायपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं. इस सीरीज को जीतने के लिए भारत को आज का मैच जीतना ही होगा. इस लिहाज से आज का मैच बेहद खास है. इस मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर परिवहन व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस ने शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
नया रायपुर में शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक ट्रकों की एंट्री बैन
दरअसल, आज नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने के लिए प्रदेश भर से क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंचने वाले हैं। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट बनाया है. इसके अनुसार सभी को आना-जाना है। अगर इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि नया रायपुर में जगह-जगह चेकिंग की जाएगी. क्रिकेट मैच देखने के लिए अपने साथ क्या ले जाएं?
मैच देखने जाने से पहले दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है
इसके मुताबिक, यह बताया गया है कि दर्शक मैच में क्या ले सकते हैं और क्या नहीं। जो सामान नहीं ले जा सकते उनमें शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला आदि शामिल हैं। माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, पटाखा, अग्नि सामग्री, चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के, पिन, पेचकस, पलाश , सेल्फी स्टिक, पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, कैन, सभी प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ, लाउड हेलर, शहर, हॉर्न रेडियो, उत्तेजना और संकटपैदा करने वाले संकेत, महिलाएं पर्स के अलावा और कोई भी बैग,खाने पीने की वस्तुएं, टिफीन डिब्बा, थैला लेकर नहीं जा सकते है. वहीं दर्शक अपने साथ कैमरों के साथ फोन, छोटे निजी कैमरा, महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लीपग्लास, पाउडर, कॉम्पैक्ट,परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिस और 3 0z (100 मिली) से कम होना चाहिए.
क्रिकेट स्टेडियम जाने का रूट चार्ट
मैच के लिए रायपुर में दिन भर भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इसके लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है. इसके अनुसार विभिन्न जिलों से स्टेडियम आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रायपुर शहर से स्टेडियम तक जाने का रास्ता रायपुर शहर से क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए। नया रायपुर रोड होते हुए, स्टेडियम तिराहा से साईं हॉस्पिटल रोड होते हुए।अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे.
बिलासपुर- सिमगा से स्टेडियम आने वाले क्रिकेट प्रेमी
बिलासपुर-रायपुर मार्ग से धनेली नाला होते हुए रिंग रोड नंबर 03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंबर 03 जंक्शन, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 53 से मंदिर होते हुए स्टेडियम आ रहे हैं। हसौद, नवागांव से स्टेडियम की ओर मुड़ते हुए।
पैदल स्टेडियम पहुंचने के बाद
स्टेडियम के पूर्वी दिशा में स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क करें.बलौदाबाजार-खरोरा से स्टेडियम आ रहे दर्शकबलौदाबाजार-खरोरा रोड से स्टेडियम आ रहे दर्शक विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड नंबर 03 होते हुए बलौदा बाजार-रायपुर रोड से विधानसभा चौक होते हुए राजू ढाबा रिंग रोड नंबर 03 जंक्शन, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53, मंदिर हसौद होते हुए, नवागांव से स्टेडियम तक। मुड़ने के बाद स्टेडियम के पूर्व दिशा में स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।
बालोद, कांकेर और धमतरी की ओर से आने वाले पर्यटक,
धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केंदरी, उपवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होते हुए पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे और अपने वाहन साईं हॉस्पिटल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में पार्क करेंगे। इसी प्रकार राजनांदगांव-दुर्ग की ओर से आने वाले दर्शक अपने वाहन सत्यसाईं अस्पताल पार्किंग एवं सेंध तालाब पार्किंग में पार्क कर टाटीबंध से रिंग रोड 01, पचपेढ़ीनाका-लालपुर-माना-तूता रोड, नया रायपुर रोड होते हुए पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे।
आसपास के वाहन स्टेडियम तक कैसे पहुंच सकेंगे?
महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम की ओर मुड़कर पूर्व दिशा में स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम. इसके अलावा पास वाले वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इसके अनुसार जिन पास धारक वाहनों को ए, बी, सी, डी, ई और रिजर्व के लिए पार्किंग पास जारी किए गए हैं, उन्हें सेरीखेड़ी ओवर पार करने की अनुमति है।ब्रीज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A, B, C, D, E व रिजर्व में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे |