गर्भवती महिलाओं के लिए शीघ्र उपलब्ध होगी निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायबरेली : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के जिन क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा अभी नहीं है, उन क्षेत्रों में शीघ्र ही पीपीपी मॉडल पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऊँचाहार में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ऊँचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लिखे जाने पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत दो निजी अल्ट्रासाउंड सेन्टर से निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है, जिसका भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि ऊँचाहार की तर्ज़ पर शीघ्र ही सलोन, डलमऊ, लालगंज, बछरावां एवं जिला महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत इसी प्रकार की सुविधा शुरू करने के लिए निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पूरे जनपद को इस प्रकार से अल्ट्रासाउंड की सुविधा से आच्छादित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत इम्पैनल्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सेवाएँ प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को यह सुविधा प्रदान होने से उन्हें काफी लाभ मिलेगा और उन्हें अल्ट्रासउंड के लिए शहर नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल पर गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड कराने के कार्य के नोडल अधिकारी डॉ0 अरुण के अनुसार निःशुल्क अल्ट्रासाउंड हेतु ई-रुपी वाउचर का उपयोग किया जाना है।