डीडी नगर सेक्टर-3 में नि:शुल्क योग प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत
छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर-3 के वाचनालय परिसर में राज्य के 43वें निःशुल्क योग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया.

रायपुर : छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर-3 के वाचनालय परिसर में राज्य के 43वें निःशुल्क योग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया.
ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि निरोगी शरीर आज हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता :
इस अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि निरोगी शरीर आज हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए योग आयोग द्वारा प्रदेश भर में योग केन्द्रों के माध्यम से हजारों लोगों को नियमित योगाभ्यास करवाया जा रहा है। हमें आलस्य छोड़कर प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योग को देना होगा, तभी हम स्वस्थ शरीर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ योग प्रशिक्षक कमलेश कुमार शर्मा, अशोक भदोरिया, छगन साहू, योग आयोग से रवि कुंभलकर, योग प्रशिक्षक छविराम साहू, आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक नवीन शुक्ला, अश्वनी कश्यप, मनोज शुक्ला, आशु चंद्रवंशी सहित अन्य नागरिक एवं योग साधक उपस्थित थे . थे।