21 अगस्त से इन 3 राशियों की धनलाभ की होगी बंपर चमक, शुक्र के गोचर का खास असर

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को प्रेम-आकर्षण, धन-संपदा, धन-ऐश्वर्य, धन-वैभव आदि का कारक माना जाता है। दैत्यों के गुरु कहे जाने वाले शुक्र हर माह राशि परिवर्तन करते है। ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में करीब 1 साल का वक्त लग जाता है। ऐसे में शुक्र की स्थिति के बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि आज यानी 26 जुलाई को सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश कर गए हैं और 21 अगस्त तक इसी राशि में रहने वाले हैं। इसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। अपने मित्र ग्रह की राशि में शुक्र के आने से सुख-सुविधाओं की तेजी से वृद्धि होने के साथ-साथ रचनात्मकता बढ़ेगी। शुक्र के कर्क राशि में जाने से 12 राशियों में से इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र 21 अगस्त को सुबह 1 बजकर 25 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 15 अगस्त तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

कर्मफल दाता शनि ने बनाया शक्तिशाली नवपंचम राजयोग, इन राशियों को होगा आकस्मिक धन लाभ, सूर्य देव भी रहेंगे मेहरबान

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि के दूसरे और सातवें भाव के स्वामी होकर शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करके चतुर्थ भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को चतुर्थ भाव का भी पूरा फल मिल सकता है। इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुकी हुए कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। इसके अलावा भूमि, भवन का भी सुख प्राप्त हो सकता है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही नौकरीपेशा जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। नए लोगों से संपर्क बनेंगे, जिससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। हो सकता है कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके साथ थोड़ा सा मनमुटाव हो सकता है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

इस राशि में शुक्र पांचवें और द्वादश भाव के स्वामी है और वह कर्क राशि में गोचर करके इस राशि के दूसरे भाव में आने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल हो सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। संगीत की ओर आपका रुझान काफी अधिक हो सकता है। घर-परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। इसके साथ ही मांगलिक कामों में सफल हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा मनोरंजन कर सकते हैं। शासन-प्रशासन से संबंधित मामलों में भी आपको अनुकूल परिणाम मिल सकता है। इसके साथ ही आपको मानसिक शांति मिल सकती है। 

धनु राशि (SagittariusZodiac)

दैत्यों के गुरु शुक्र इस राशि की कुंडली में छठे और लाभ भाव के भी स्वामी हैं और कर्क में गोचर करके अष्टम भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को अप्रत्याशित धन लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा लंबे समय से किसी काम में की जा रही मेहनत का फल अब मिल सकता है। आमदनी के कई जरिए खुल सकते हैं। इसके साथ ही आपको जो परेशानियां का सामना करना पड़ रहा था, तो उससे भी लाभ मिल सकता है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। लोन, कर्ज आदि लेने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में आपका रास्ता आसान हो सकता है। इसके अलावा कर्ज चुकाने में भी सफल हो सकते हैं।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button