चंडीगढ़ में रोष प्रदर्शन : छात्रों व सुरक्षाकर्मीयों के बीच भारी टकराव
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के केंद्रीयकरण व निजीकरण के विरोध में पंजाब भर के छात्र संगठनों द्वारा चंडीगढ़ में रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों व सुरक्षाकर्मीयों के बीच भारी टकराव देखने को मिला, जब छात्र संगठनों द्वारा गवर्नर हाऊस की तरफ कूच करना शुरू किया। पुलिस ने पहले इन छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्रों के प्रदर्शन को उग्र होता देख पुलिस द्वारा धक्कामुक्की भी की गई।
इस दौरान कई छात्रों को गंभीर चोटें भी लगी हैं। इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि वे पंजाब यूनिवर्सिटी का हरगिज केंद्रीयकरण व निजीकरण नहीं होने देंगे। छात्रों की मांग है कि इस यूनिवर्सिटी को पंजाब को सौंपा जाए। छात्र संगठनों ने मांग की है कि शिक्षा के नीजिकरण व केंद्रीयकरण की नीति को रद्द किया जाए और साथ ही इस यूनिवर्सिटी को पंजाब को सौप दिया जाए। छात्रों ने पुलिस पर गुंडागर्दी व दुर्वयवहार करने के आरोप भी लगाए गए। वहीं छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि वे किसी भी हालत में इस यूनिवर्सिटी का केंद्रीयकरण नहीं होने देंगे। बता दें कि आज पंजाब भर के 9 छात्र संगठनों द्वारा यूनिवर्सिटी के केंद्रीयकरण को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया जा रहा था।
(जी.एन.एस)