प्रवासी भारतीय दिवस को चिरस्मरणीय बनाने इंदौर में विकसित किया गया ग्लोबल उद्यान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक हुए ग्लोबल इंवेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय दिवस को चिरस्मरणीय बनाने के लिए,इंदौर के वार्ड 32 में ग्लोबल उद्यान विकसित किया गया है। यह अपने तरह का एक अनूठा प्रयोग है। इसमें 62 देशों के अतिथियों द्वारा 6 हजार से अधिक पौधे रोपित किए गए हैं। इनमें फलदार,फूलदार और वानिकी सहित 67 प्रजाति के पौधे शामिल हैं। अतिथियों द्वारा रोपित किए गए पौधे के पास उनसे संबंधित देश और नाम की पट्टिका भी लगायी गयी है। नगरपालिक निगम इंदौर द्वारा इस पार्क के सौन्दर्यीकरण और रख-रखाव किया जा रहा है।