गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने ग्‍वालियर में खोला शोरूम

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

ग्‍वालियर : 27 फरवरी 2023: इबलु रेंज के प्रोडक्‍ट्स बनाने वाली गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने ग्‍वालियर, मध्‍यप्रदेश में अपने शोरूम- बालाजी ऑटोमोबाइल्‍स का उद्घाटन किया है। इस क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाये जाने को बढ़ावा दे रही गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स सबसे अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी वाले विश्‍व-स्‍तरीय उत्‍पादों की पेशकश करती है। और यह शोरूम ग्राहकों को एक अलग अनुभव देता है।

यह शोरूम मनसा देवी मंदिर (तपोवन) के पास, झांसी रोड, ग्‍वालियर (474002) में स्थित है और इसका क्षेत्रफल 900 वर्गफीट है। साथ ही एक सर्विस सेंटर फैसिलिटी है, जो ग्राहकों के लिये दक्षता और उन्‍नत बिक्री-पश्‍चात सेवा की पेशकश करेगी। इस शोरूम के उद्घाटन में मुख्‍य अतिथि श्री श्री 1008 महाराजा रामदास जी और विजयनेन्‍द्र सिंह ठाकुर थे। ग्‍वालियर भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्‍थल है, जोकि हर साल दुनिया के लाखों लोगों को आकर्षित करता है। प्रदूषण-रहित भविष्‍य के अनुकूल रास्‍ते को बनाये रखने में ई-परिवहन को अपनाना महत्‍वपूर्ण होगा, जिसे ग्‍वालियर में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के नये शोरूम में मौजूद, श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ इलेक्ट्रिक वाहन आसान बनाएंगे।

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ श्री हैदर खान ने कहा, “ग्‍वालियर शहर अपनी संस्‍कृति के लिये प्रसिद्ध है और आध्‍यात्मिक, ऐतिहासिक तथा पुरातात्विक धरोहर का एक महत्‍वपूर्ण स्‍थल है। हर साल ग्‍वालियर के विभिन्‍न भागों को देखने लाखों पर्यटक आते हैं और इसलिये इलेक्ट्रिक परिवहन को सुगमता से अपनाया जाना सुनिश्चित करने में इस शहर को सहयोग देना महत्‍वपूर्ण है। बालाजी ऑटोमोबाइल्‍स में श्री राजेश गौड़ और उनकी टीम भारत को एक स्‍थायी और प्रदूषण-रहित अर्थव्‍यवस्‍था बनाने में मदद के लिये हमारे भागीदार होंगे।”

बालाजी ऑटोमोबाइल्‍स के मालिक श्री राजेश गौड़ ने कहा, “हम उच्‍च गुणवत्‍ता के इलेक्ट्रिक वाहन देने में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ भागीदारी करते हुए उत्‍साहित हैं। भारत पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने के अपने सफर पर है और इसमें हमारा साथ देने के लिये हम पूरे मध्‍यप्रदेश के ग्राहकों का स्‍वागत करते हैं। इबलु रेंज ग्राहकों को सुविधा, गुणवत्‍ता और परफॉर्मेंस देती है और हमें उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ बिक्री एवं बिक्री-पश्‍चात सेवाएं प्रदान देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

इस शोरूम में हाल ही में लॉन्‍च ई-ऑटो (L5M) इबलु रोज़ी और ई-बाइसिकल रेंज इबलु स्पिन भी प्रदर्शित की जाएगी, जो कि तीन वैरिएंट्स में उपलब्‍ध है। ग्राहक इस शोरूम में आकर उत्‍पादों का अनुभव ले सकते हैं और अपनी बुकिंग पूरी कर सकते हैं। गोदावरी ने ग्राहकों को लोन सुविधाएं देने के लिये अग्रणी बैंकों और एनबीएफसी के साथ गठबंधन भी किया है। दोनों उत्‍पादों की आपूर्ति इसी महीने के अंत से शुरू होगी।

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के विषय में:
जुलाई 2019 में गोदावरी ईमोबिलिटी के नाम से लॉन्‍च हुई गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (ईवी प्रोडक्‍ट्स की इबलु रेंज बनाने वाली) का लक्ष्‍य लाखों लोगों को स्‍वरोजगार देना और अपने अत्‍याधुनिक यातायात समाधानों से देश में कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। यह सिद्धार्थ अग्रवाल और महेन्‍द्र अग्रवाल के दिमाग की उपज है और इसकी संस्‍थापना ईवी उत्‍पादों की एक संपूर्ण श्रृंखला की पेशकश करते हुए प्रदूषण-रहित और स्‍थायी यातायात प्रदान करने के विचार से हुई थी। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स को यह बात अनोखा बनाती है कि वह उन पहली कंपनियों में से एक है, जिन्‍होंने भारत के ईवी क्षेत्र में लीजिंग का एक मॉडल लॉन्‍च किया है।
(जी.एन.एस)

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button