गुड न्यूज दशहरे से पहले कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगी! बढ़ेगा DA, एरियर का भी भुगतान, सैलरी में आएगा उछाल

नईदिल्ली

 एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के वेरिएबल महंगाई भत्ता (VDA) को संशोधित करते हुए न्यूनतम वेतन दरों में वृद्धि की है। नई वेतन दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगी, ऐसे में श्रमिकों को 26000 रुपए तक मिलेंगे।वही दूसरी तरफ श्रम विभाग द्वारा AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़े जारी होने के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि का इंतजार है।

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों के डीए/डीआर की दरों में संशोधन किया जाता है, जो AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। यह वृद्धि जनवरी/जुलाई  से होती है। जनवरी 2024 से 4% DA बढ़ाया गया था, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% पर पहुंच गया था। अब अगला डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना है,  केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को दिवाली से पहले यह सौगात मिलने की उम्मीद है।यह बढ़ोतरी 7th Pay Commission के तहत की जाएगी।

केन्द्रीय कर्मचारियों का जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 50% DA और पेंशनरों को 50% DR का लाभ मिल रहा है और 1 जुलाई 2024 से भी 3-4% DA बढ़ाने की उम्मीद है। यह अनुमान जनवरी से जून तक के AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों से लगाया है। अबतक AICPI इंडेक्स का अंक 141.5 पर पहुंच गया है और DA स्कोर 53.36% पहुंचा है, ऐसे में अनुमान है कि मोदी सरकार नवरात्रि दशहरे के मौके पर 3% डीए बढ़ा सकती है, क्योंकि डीए पूर्णांक में होता है, ऐसे में दशमलव काउंट नहीं होगा।हालांकि अगर काउंट किया जाता है तो 4% भी बढ़ सकता है।

3 महीने के एरियर का भी मिलेगा लाभ

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीए वृद्धि के एजेंडे को कैबिनेट के एजेंडे में शामिल कर लिया गया है, ऐसे में अनुमान है कि दिवाली से पहले केन्द्र की मोदी सरकार DA/DR की दरों में वृद्धि का ऐलान कर सकती है। संभावना तो ये भी जताई जा रही है कि 2 या 9 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में वित्त मंत्रालय के डीए के प्रस्ताव को रखा जा सकता है और फिर मंजूरी मिलने के बाद आदेश जारी होंगे। चुंकी डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना है, ऐसे में जुलाई अगस्त और सितंबर का भी एरियर दिया जाएगा अक्टूबर या नवंबर से सैलरी बढ़कर आ सकती है।

नवंबर से सैलरी में आएगा बंपर उछाल!

    केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100

    पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100

    वर्तमान में किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, तो उसे 27,600 रुपये डीए मिलता है। डीए 53 फीसदी हो जाने के बाद इस कर्मचारी को 29,256 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।

    कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30000 रुपये है तो उसे 15000 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है, वही 53% होने पर उसे 16900 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।

    किसी पेंशनधारक की बेसिक पेंशन 25,000 रुपये है, तो 50% के हिसाब से DR के तौर पर 12,500 रुपये मिलते है। DR 53% हो जाने पर उसे 13,250 रुपये मिलेंगे।

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button