तालाब की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम चढ़वाकर पेट्रोल पंप लगवा लिया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायबरेली । एक नटवरलाल द्वारा फर्जी तरीके से तालाब की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम चढ़वाकर पेट्रोल पंप लगवा लिया।जिसका मामला अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में पहुंचा।जांच पड़ताल व सबूतों के आधार पर न्यायालय ने तालाब की जमीन को पुनः ग्राम सभा की सुरक्षित तालाब की जमीन दर्ज कराने का आदेश भी दिया लेकिन तहसील प्रशासन मिलीभगत की वजह से अभी तक कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया गया। जबकि शासन की मंशा साफ है अवैध कब्जे दारों व नटवरलालों के ऊपर तत्काल कार्यवाही हो। मामला प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर स्थित कुचरिया ग्राम सभा की करोड़ों रुपए के भूमि का है।सराय दामू गांव के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर मोहम्मद हसनैन पुत्र मोहम्मद हफीज ने दो गाटा संख्या 421 स व 421 मि. का कुल 0.537 हेक्टेयर जमीन गलत तरीके से अपने नाम अंकित करा लिया जोकि ग्राम सभा की सुरक्षित तालाब की जमीन के रूप में दर्ज थी। इसी भूमि को हसनैन ने जालसाजी के बल पर अकृषिक घोषित करवा कर पेट्रोल पंप भी लगवा लिया और हाईवे पर पेट्रोल पंप धड़ल्ले से चलने भी लगा। लेकिन जब यह मामला अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रायबरेली के न्यायालय में पहुंचा तो वास्तव में यह जमीन तालाब की जमीन के रूप में पाई गई। जिसे साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने पुनः तालाब की जमीन में अंकित कराने का आदेश दे दिया। आदेश 29 जनवरी 2022 को दिया गया जिसमें तहसीलदार सदर को साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि उक्त भूमि को तालाब में अंकित कर कार्यवाही करें लेकिन चार माह बीतने को है अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । इससे साफ जाहिर होता है कि नटवरलाल हसनैन की जड़े तहसील में कितनी गहरी है। अगर तहसील प्रशासन इतनी ही शिथिलता के साथ नटवरलालो व अपराधियों पर शिकंजा कसेगा तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार मुक्त मनसा कैसे पूरी होगी।
(जी.एन.एस)