देश में कोरोना के सक्रिय मामले चार हजार से नीचे

 

नई दिल्ली,

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आने के साथ बुधवार को इनकी संख्या घटकर चार हजार से नीचे 3797 रह गयी और इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 127 पर स्थिर है।

राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 698 मरीज स्वस्थ्य होने के साथ इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 22333 पहुंच गयी। इस वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 127 पर स्थिर रहा।

गौरतलब है कि देश में कोरोना के नये वेरिएंट के कारण इस वर्ष की शुरुआत से इसके मामले सामने आने लगे थे और 22 मई को सिर्फ़ 257 मामले सक्रिय थे, लेकिन इसके बाद इसमें वृद्धि देखी गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 292 की कमी दर्ज की गयी। दूसरी ओर इस वायरस के संक्रमण से 698 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में 33 राज्यों में से 19 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट और चार राज्यों में इसके मामलों में तेजी देखी गयी। इस अवधि में केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक पांच सक्रिय मामले सामने आये, जबकि केरल में सबसे अधिक 50 सक्रिय मामले कम हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नये वेरिएंट, विशेष रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में पहचाने गये एनबी.1.8.1 सबवेरिएंट के कारण संक्रमण हो रहा है। इन वेरिएंट्स की जांच चल रही है।

मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में दक्षिण भारत का केरल सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। आज हांलाकि आठ सुबह तक 50 मामले घटने के साथ कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 740 रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में तीन मामले घटने से संक्रमितों की कुल संख्या 428 रह गयी। महाराष्ट्र में 40 मामले घटने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 256 रह गयी और गुजरात में 46 मामले घटने से कुल संख्या घटकर 454 रह गयी है। पश्चिम बंगाल का नवीनतम आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन वहां कोरोना के सक्रिय मामले 747 हैं। कर्नाटक में 171, तमिलनाडु में 98, उत्तर प्रदेश में 169, राजस्थान में 178, हरियाणा में 61, मध्य प्रदेश में 82, आंध्र प्रदेश में 22, ओडिशा में 25, छत्तीसगढ में 47, बिहार में 11, सिक्किम में 31, पंजाब मेें 56, झारखंड में 10, असम में 23, मणिपुर में 137, जम्मू-कश्मीर में 23, तेलंगाना में छह, उत्तराखंड में 10, पुड्डुचेरी और गोवा में तीन-तीन, त्रिपुरा और चंडीगढ़ में दो-दो, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में एक-एक सक्रिय मामले हैं। हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का फिलहाल कोई सक्रिय मामला नहीं है।
स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों ने लोगों से कोराना नियमों का पालन करने और मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है।

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News news desk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *