GST Raid In Chhattisgarh: फूल बेचने वाला बताकर डेकोरेशन कारोबारी नहीं जमा कर रहा था GST
छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग लगातार टैक्स चोरों पर कार्रवाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की इंफोर्समेंट विंग ने कोरबा में एक ट्रांसपोर्ट पर छापा मारकर 2.9 करोड़ रुपये बरामद किए हैं.
रायपुर, GST Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग लगातार टैक्स चोरों पर कार्रवाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की इंफोर्समेंट विंग ने कोरबा में एक ट्रांसपोर्ट पर छापा मारकर 2.9 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. रायपुर में एक इवेंट मैनेजर और डेकोरेशन कंपनी में जीएसटी टीम ने छापा मारकर 60 लाख रुपए जब्त किए हैं. डेकोरेशन व्यवसायी द्वारा स्वयं को फूल विक्रेता बताकर जीएसटी जमा नहीं किया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी
एनफोर्समेंट विंग में शामिल हुए
नए अधिकारी बताया जा रहा है कि विभाग ने इसके लिए एन्फोर्समेंट विंग में अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है. इस विंग द्वारा व्यवसायिक स्थानों के साथ-साथ सभी प्रमुख मार्गों की भी जांच की जा रही है. विंग लगातार न केवल व्यापारिक स्थानों बल्कि प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर ई-वे बिल की भी जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक
ई-वे बिल की जांच के दौरान विभाग ने दो गाड़ियों से 24 लाख रुपये की वसूली की है. चार वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जिन वाहनों से टैक्स और जुर्माना वसूला गया, उनमें बिना ई-वे बिल के कोयला और एमएस वायर लाया जा रहा था। फर्जी फर्म मालिकों पर भी नजरविभागीय अधिकारियों का कहना है कि विभाग इन दिनों उन पर भी कड़ी नजर रख रहा है। जो फर्जी फर्म बनाकर माल का परिवहन करते हैं। इस पर विभाग ने भी अपनी रणनीति बदल दी है.