लिंगानुपात पर नजर रखने के लिए लगाए जाएंगे गुड्डा-गुड्डी बोर्ड
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जालौन । लिंगानुपात पर नजर रखने के लिए जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेटा – बेटी जन्म पर नजर रखने के लिए गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाए जाएंगे। यह काम मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किया जाएगा। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में एक हजार बेटों के सापेक्ष 797 बेटियां जन्म ले रही हैं। इसमें सुधार के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। लिंगानुपात में सुधार के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। बेटियों के जन्म को उत्सव के रुप में मनाने की आवश्यकता है ताकि लिंगानुपात में समानता आ सके और उसका सकारात्मक प्रभाव समाज में पड़े।डॉ.पौत्स्यायन ने बताया कि गुड्डा गुड्डी (मोड़ा-मोड़ी) कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को बेटियों के प्रति जागरुक करना है। इसके लिए जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गुड्डा गुड्डी बोर्ड लगाए जाएंगे। इस बोर्ड में उस क्षेत्र में जन्म लेने वाले बेटा बेटी के जन्म का विवरण दर्ज होगा। इसकेसाथ ही दोनों में अंतर भी दर्शाया जाएगा। जहां स्थिति ठीक नहीं होगी,वहां सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों की भी मदद ली जाएगी। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, कार्यशाला के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सामाजिक रूप से अपील की जाएगी। इसकेसाथ ही बेटियों के जन्म के लिए सकारात्मक माहौल का सृजन किया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि बेटियों के लिए शासन स्तर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बेटियों को बोझ न समझें। उन्हें अच्छा माहौल दें। बेटी है तो कल है की अवधारणा को सफल बनाने की आवश्यकता है ताकि समाज में संतुलन कायम रह सके।