गुजरात चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ कई पूर्व मंत्रियों का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : गुजरात चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। वहीं नितिन पटेल ने सीआर पाटिल को पत्र लिखा है। उसमें भी उन्होंने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
इस बीच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘मैंने पांच साल मुख्यमंत्री के तौर पर सबके सहयोग से काम किया. इन चुनावों में नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। मैंने दिल्ली में अपने वरिष्ठों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा । हम चयनित उम्मीदवार को जिताने के लिए काम करेंगे।’ इस समय नितिनभाई पटेल ने कहा कि ‘विजय रूपाणी और मैं नए कार्यकर्ताओं को मौका देने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।’
साथ ही इन दोनों के अलावा कुछ और नाम सामने आए हैं, जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। भूपेंद्र सिंह चुडासमा की तरह, जो विजय रूपाणी सरकार के कैबिनेट में शिक्षा और राजस्व मंत्री हैं, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। विजय रूपाणी, नितिन पटेल और भूपेंद्र चुडासमा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे । इसके साथ ही विजय रूपाणी सरकार में मंत्री रहे सौरभ पटेल और प्रदीप सिंह जडेजा के भी चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है।
चुनाव नहीं लड़ेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, नितिन पटेल, प्रदीपसिंह जडेजा, सौरभ पटेल, विभावरी बेन, कौशिक पटेल, वल्लभ काकडिया, योगेश पटेल