गुजरात : विसवादर सीट पर गोपाल इटालिया की बड़ी जीत, बीजेपी नहीं खिला पाई कमल

नई दिल्ली

गुजरात के विसावदर में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) की झाडू चल गई है। विसावदर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 'आप' उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17 हजार से अधिक वोटों से शानदार जीत हासिल की है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी नतीजों के अनुसार, 21 राउंड तक चली मतणना में गोपाल इटालिया को 75942 वोट मिले हैं। वहीं निकट प्रतिद्वंद्वी भाजपा के किरीट पटेल 58388 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नितिन रणपरिया को महज 5501 वोटों से ही संतोष करना पड़ा है।

जूनागढ़ जिले में आने वाली विसावदर सीट गुजरात में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी 'आप' की झोली में आई थी। हालांकि, दिसंबर 2023 में तत्कालीन 'आप' विधायक भूपेंद्र भयानी इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उसके बाद से ही यह सीट खाली थी।

बता दें कि, गुजरात में अपने लगभग पूर्ण प्रभुत्व के बावजूद भाजपा विसावदर सीट पर 18 वर्ष से जीत हासिल करने में नाकाम रही है। भाजपा ने यहां आखिरी बार 2007 में जीत हासिल की थी।

विसावदर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया था, जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा था। वहीं ‘आप’ ने अपनी गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया पर दांव लगाया था।
कौन हैं गोपाल इटालिया

गुजरात के भावनगर के ताल्लकु रखने वाले गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। वह 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं। गोपाल इटालिया ने अहमदाबाद से राजनीति शास्त्र में ग्रैजुएशन किया है। समाज सेवा से राजनीति तक का सफर तय करने वाले इटालिया का युवाओं पर काफी प्रभाव दिखता है।

इतना ही नहीं, गोपाल इटालिया सोशल मीडिया पर अक्सर सत्ताधारी बीजेपी की राजनीति के विरोध में या फिर कांग्रेस पर हमला करते दिखते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके काफी फॉलोअर्स हैं। 

केरल के नीलांबुर में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। चुनाव आयोग के अनुसार, 19 राउंड की गिनती पूरी हो गई है और कांग्रेस प्रत्याशी अरध्यान शौकत 10928 वोटों की अंतिम बढ़त बना चुके हैं। थोड़ी देर में उनकी जीत की औपचारिक घोषणा की जाएगी। गुजरात के विसावदर में भी आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया जीत हासिल की है। बीजेपी को गुजरात में सिर्फ एक विधानसभा सीट कडी पर जीत मिली है।
गुजरात उपचुनाव का स्कोर, बीजेपी-1, आप-1

पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। वोटों की गिनती के दौरान सभी राज्यों में संभावित उम्मीदवारों ने बढ़त बना रखी है। गुजरात की कड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र कुमार चावड़ा उर्फ राजूभाई ने 39452 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस के रमेश भाई चावड़ा को हराया। विसावदर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया को जीत मिली है। यह सीट आप के विधायक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इटालिया ने बीजेपी के कीरीट पटेल को 17554 वोटों से शिकस्त दी।

केरल में कांग्रेस उम्मीदवार जीत की ओर

केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के अरध्यान शौकत ने जीत हासिल की है। सीपीएम के एम. स्वराज दूसरे नंबर पर रहे। शौकत ने स्वाज को 11077 वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर निर्दलीय पी. वी. अनवर हैं, जिनके इस्तीफे के कारण नीलांबुर सीट पर दोबारा चुनाव करना पड़ा। अनवर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं।

लुधियाना में अरोड़ा को बढ़त, बंगाल में टीएमसी आगे

लुधियाना में अब आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारतभूषण आशु से 8697 वोटों की बढ़त ले ली है। अरोड़ा 12वें राउंड के बाद काफी वोटों से आगे हैं। यहां बीजेपी ने अभी तक 17435 वोट हासिल किए हैं। पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस की अलीफा अहमद ने शुरु से बढ़त बना रखी है। 12 राउंड के बाद वह 31154 वोटों से आगे हैं। कांग्रेस के कबीलुद्दीन शेख तीसरे नंबर पर खिसक गए। दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशीष घोष हैं, जिन्हें 25412 वोट मिले हैं।

बता दें कि सभी राज्यों में काउंटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और रिजल्ट आने तक जारी रहेगी। हालांकि लुधियाना में काउंटिंग का समय 8 बजे किया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पांच विधानसभा सीटों का चुनाव रिजल्ट खास है। यह पहलगाम में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ पहला चुनाव है। इलेक्शन कमीशन (EC) ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग गिनती का समय बदल दिया। अब वोटों की गिनती सुबह 7:00 बजे की बजाय 8:00 बजे शुरू हुई।

गुजरात के सुरक्षित विधानसभा सीट से बीजेपी के राजेंद्र कुमार (राजू भाई) दानेश्वर चावड़ा आगे चल रहे हैं। पांचवें राउंड के बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रमेशभाई चावड़ा से 21584 वोट से आगे हैं। विसावदर सीट से कीरीट पटेल ने पीछे चल रहे हैं। दसवें राउंड के बाद उन्हें आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने 4181 वोटों की बढ़त बढ़ा रखी है। यहां कांग्रेस के नीतिन रणप्रिय तीसरे स्थान पर हैं।

केरल में कांग्रेस आगे

केरल की नीलांबुर सीट से कांग्रेस के अरध्यान शौकत आगे हैं। सीपीआई एम के एम स्वराज छठे राउंड के बाद 4751 वोटों से पीछे चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस की अलिफा अहमद पहले राउंड की गिनती के बाद 2715 वोटों से आगे चल रही हैं। कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख को पहले राउंड में 1830 वोट मिले हैं। बीजेपी के आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं, उन्हें अभी तक 1112 वोट मिले हैं।

लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने दूसरे राउंड के बाद 2482 वोटों की बढ़त बना रखी है। कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 3372 वोट मिले हैं। तीसरे राउंड की काउंटिंग जारी है। विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट (Visavadar Election Result 2025) चौंकाने वाला हो सकता है। दूसरे दौर की मतगणना में AAP के गोपाल इटालिया भाजपा के किरीट पटेल से 391 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं।

पंजाब में आप आगे

नीलांबुर (केरल) विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, यूडीएफ उम्मीदवार – कांग्रेस के आर्यदान शौकत, LDF उम्मीदवार – सीपीआई (एम) के एम. स्वराज से पहले दौर की मतगणना में 419 वोटों से आगे चल रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे है।

कालीगंज (पश्चिम बंगाल) विधानसभा उपचुनाव (Kaliganj by election) में पहले दौर की मतगणना में टीएमसी की अलीफा अहमद कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख से 2715 वोटों से आगे चल रही हैं। भाजपा के आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं।

नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव: यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने मलप्पुरम में एक मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है क्योंकि चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत पहले दौर की मतगणना में सीपीआई (एम) के एम. स्वराज से 419 वोटों से आगे चल रहे हैं।

पोस्टल बैलट खुले

कडी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई। उपचुनाव के उम्मीदवारों में बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस के रमेश चावड़ा और AAP के जगदीश चावड़ा शामिल हैं। इसी तरह अन्य चार विधानसभा में भी पोस्टल बैलट की काउंटिंग सबसे पहले शुरू हुई।

लुधियाना में काउंटिंग 8 बजे से

डिप्टी कमिश्नर को एक चिट्ठी के द्वारा इस नए समय के बारे में बताया गया है। इलेक्शन कमीशन की चिट्ठी में लिखा था कि 64-लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती 23.06.2025 को होगी और यह सुबह 8:00 बजे शुरू होगी, पहले यह 7:00 बजे होने वाली थी।

लुधियाना वेस्ट पर बीजेपी बनाम आप

लुधियाना वेस्ट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीवन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को टिकट दिया है। यह सीट AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी। इसलिए यहां दोबारा चुनाव हो रहा है।

1354 पोलिंग स्टेशनों पर हुई थी वोटिंग

इलेक्शन कमीशन से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में 24-कडी (SC) और 87-विसावदर, केरल में 35-नीलांबुर, पंजाब में 64-लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल में 80-कालीगंज में उपचुनाव हुए थे। इन पांचों जगहों पर कुल 1354 पोलिंग स्टेशनों पर वोट डाले गए थे।

केरल के नीलांबुर, पंजाब के लुधियाना वेस्ट, पश्चिम बंगाल के कालीगंज और गुजरात के विसावदर और कडी में 19 जून को सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी। लोगों ने सुबह से ही बढ़-चढ़कर वोट डाला था।

नीलांबुर में बीजेपी के मोहम जॉर्ज पर दांव

नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र से लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने एम स्वराज को मैदान में उतारा है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने आर्यदान शौकत को टिकट दिया है। BJP ने एडवोकेट मोहन जॉर्ज को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब देखना है कि जनता किसे चुनती है।

नीलांबुर में उपचुनाव (Nilambur Election Results) इसलिए कराना पड़ा क्योंकि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायक पीवी अनवर ने इस्तीफा दे दिया था। बाद में वे ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए। उनका सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी।

विसावदर में आप, कांग्रेस और बीजेपी का दावा

गुजरात की विसावदर सीट (visavadar election result 2025) पर BJP ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने नितिन राणपरिया को टिकट दिया है। AAP ने अपने पूर्व गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है। तीनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं।

कडी सीट पर BJP ने राजेंद्र चावड़ा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। AAP ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है। यहां भी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News news desk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *