Gwalior Fire News: बिल्डिंग के दूसरे माले पर फ्लैट में लगी भीषण आग, चपेट में आने से हुआ सिलेंडर ब्लास्ट
ग्वालियर में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर बने चार फ्लैटों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जहां दमकल कर्मियों ने फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
ग्वालियर,Gwalior Fire News: ग्वालियर में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर बने चार फ्लैटों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जहां दमकल कर्मियों ने फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन सिलेंडर फटने से दो दमकलकर्मी झुलस गये. इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. भवन में अग्निशमन यंत्र की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। जिसे लेकर नगर निगम आयुक्त ने कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है |
दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी चौराहा स्थित
एक बिल्डिंग के सैकेंड फ्लोर पर बने चार फ्लैटों में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नगर निगम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे आग की लपटों को उठता देख फायर ब्रिगेड कर्मियों ने वॉटर फायर कर आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही फ्लैट में फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान एक फ्लैट में रखा घरेलू सिलेंडर अचानक फट गया जिसकी चपेट में दो दमकल कर्मी इस्माइल खान और गिरीश आग से झुलस गए। जिसे देख दमकल कर्मियों को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य के बर्न वार्ड में भेज दिया।
कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने छह गाड़ी पानी फेंककर आग पर काबू पाया
लेकिन इस आग में चारों फ्लैट के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. खास बात यह थी कि इस बिल्डिंग में कोई भी फायर उपकरण मौजूद नहीं था, जिसे लेकर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी.