एटीएम काटकर पैसे चुराने में हरियाणा गैंग का हाथ होने का शक, 35 मिनट में उड़ाए 40 लाख
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित हुडको कॉलोनी के दोनों एटीएम से करीब 40 लाख रुपये की चोरी में हरियाणा के गिरोह का हाथ होने की आशंका है.

भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित हुडको कॉलोनी के दोनों एटीएम से करीब 40 लाख रुपये की चोरी में हरियाणा के गिरोह का हाथ होने की आशंका है. पुलिस को जानकारी मिली है कि हरियाणा में भी इसी तर्ज पर एटीएम काटकर चोरी की वारदातें हुई हैं. अगर ये वही गैंग है तो ये प्रदेश के लिए चिंता की बात है. क्योंकि ये आरोपी लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों को निशाना बना सकते हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है |
महज 500 मीटर की दूरी पर हुडको के दो एसबीआई एटीएम हैं
जहां शनिवार और रविवार की दरमियानी रात चोरी की वारदातें हुई हैं. आरोपियों ने चोरी की वारदातों को बड़ी सफाई और तेजी से अंजाम दिया. अलर्ट सिस्टम से सूचना मिलने पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई थी लेकिन, आरोपी वहां से भागने में सफल रहे। भागने से पहले आरोपियों ने एटीएम में भी आग लगा दी थी |
आशंका जताई जा रही है कि एटीएम में रखे पैसों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है
इसलिए एटीएम में जले हुए नोटों के कोई अवशेष नहीं मिले। पूरी रात और दिन भर आरोपियों की तलाश की गई, लेकिन अभी तक आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जिले में अब तक जितने भी एटीएम को निशाना बनाया गया है, उनमें आरोपी किसी भी वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके। यह पहली बार है जब बदमाशों को एटीएम काटकर उससे पैसे निकालने में सफलता मिली है। पहले पावर हाउस, नंदिनी रोड, कुम्हारी, भिलाई-3,वैशाली नगर और दुर्ग के एटीएम में तोड़फोड़ और गैस कटर से काटने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आरोपी कैश तक नहीं पहुंच सके।
10 साल पहले बदमाश एक एटीएम उखाड़कर ले गए थे
एटीएम चोरी के प्रयास की सबसे बड़ी घटना 10 साल पहले पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में हुई थी। उस घटना में आरोपी एटीएम ही उखाड़ ले गए थे। हालांकि, उस वक्त भी आरोपी एटीएम की कैश ट्रे नहीं खोल सका. जिसके चलते आरोपी एटीएम को उदा खार में छोड़कर भाग गए। इसके बाद सिर्फ तोड़फोड़ और गैस कटर से काटने की कोशिश की घटनाएं हुईं, लेकिन किसी भी घटना में आरोपी सफल नहीं हो सके।
अलर्ट सिस्टम के बाद भी दो एटीएम में चोरी
हैरानी की बात यहां बता दें कि सभी एटीएम में अलर्ट सिस्टम लगा हुआ है। बैंकिंग से जुड़े किसी भी काम के अलावा अगर कोई संदिग्ध गतिविधि होगी तो एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरा और सेंसर इसकी जानकारी अलग-अलग शहरों में स्थित कंट्रोल सेंटर को भेज देगा। उस कंट्रोल सेंटर को संबंधित जिले और थाने की पुलिस से सूचना मिलती है. ये सारी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में हो जाती है. इसके बाद भी आरोपी एक साथ दो एटीएम चोरी करने में सफल हो गए.