CG Breaking News: हसदेव जंगल काटने की शिकायत पीएम से की, युवा कांग्रेस नेता ने मोदी को खून से लिखा पत्र, कहा- राम के ननिहाल को उजाड़ा जा रहा
छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल में लंबे समय से पेड़ों की कटाई चल रही है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस लगातार आदिवासियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच युवा कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को पत्र लिखा
रायपुर:CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल में लंबे समय से पेड़ों की कटाई चल रही है. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. राज्य में सरकार बदलते ही हसदेव के जंगलों की कटाई एक बार फिर शुरू हो गई है. क्षेत्र के आदिवासी जंगल को बचाने के लिए लगातार हसदेव बचाओ अभियान चलाया जा रहा है।
इस मुहिम में कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल सामने आये हैं
कांग्रेस पार्टी लगातार हसदेव के जंगलों पर हमले कर रही है.कटाई के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय को खूनी पत्र लिखा है. इस बीच युवा कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है |
युवा कांग्रेस ने खून से लिखा पत्र
सरगुजा संभाग के हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई के खिलाफ युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही थी.इस बीच युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने मोदी सरकार को खून से पत्र लिखा है. मांग की गई है कटान पर रोक लगाने के लिए। अभिषेक ने लिखा कि एक तरफ प्रभु श्री राम अयोध्या आ रहे हैं. दूसरी तरफ उनका ननिहाल तबाह हो रहा है. मैं अपने खून से पत्र लिखकर तुमसे माँग रहा हूँ मैं कहता हूँ कि जिस हसदेव के वनों में प्रभुराम ने अपना मंगलमय जीवन व्यतीत किया |
उन्होंने अभिषेक को पत्र लिखते हुए लिखा कि आदिवासी होने के नाते आदिवासियों के जल और जमीन की रक्षा करना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है. इसलिए मैंने अपने खून से पत्र लिखकर आपसे इन मांगों को पूरा करने की अपील की है. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिषेक ने छत्तीसगढ़ द्वारा बताई गई तीन मांगों में फर्जी ग्राम सभा अनुमोदन की जांच की जाए। अडानी गढ़ को बनने से बचाने और हसदेव के जंगलों की कटाई पर तत्काल रोक लगाने जैसी मांग पत्र लिखित रूप में दिया गया है।
कांग्रेस लगातार कर रही है आंदोलन
हसदेव जंगल को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के साथ मिलकर आंदोलन कर रही है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आदिवासियों के इस आंदोलन में खड़े हुए थे. राज्य अध्यक्ष ने हसदेव के खिलाफ आदिवासियों के विरोध के समर्थन में एक टीम बनाकर भेजी. सतत युवा कांग्रेस हसदेव बचाओ के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाकर राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच यूथ कांग्रेस के अभिषेक कसार ने खून से पत्र लिखकर विरोध जताया है. कांग्रेस का विरोध जारी हैवह राज्य की वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रही हैं कि सरकार आदिवासियों का साथ नहीं दे रही है. जितनी जल्दी हो सके काटना बंद करो |