HDFC और ICICI बैंक के नियम 1 जुलाई से बदलेंगे, ग्राहकों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

मुंबई 

1 जुलाई 2025 से देश के दो प्रमुख निजी बैंक एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक अपने कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं। ये बदलाव खास तौर पर क्रेडिट कार्ड उपयोग, थर्ड-पार्टी वॉलेट ट्रांजेक्शन, आईएमपीएस ट्रांसफर और एटीएम शुल्क से संबंधित हैं। आइए जानते हैं इन नियमों में क्या बदलाव हुए हैं और यह आपके लिए क्यों जरूरी है:

 ICICI बैंक ने कुछ लेन-देन के लिए अपने सेवा शुल्क में संशोधन किया है. वहीं HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव किया है. अगर आप भी इन दोनों बैंको के सर्विस का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको एक झटका लगने वाला है. 

ATM ट्रांजेक्शन पर चार्ज 
अब ICICI कस्‍टमर्स अगर किसी दूसरे बैंक के ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो 3 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 8.5 रुपये देने होंगे. पहले ये चार्ज 21 रुपये लगता था. मेट्रो शहरों में 3 मुफ्त ट्रांजेक्शन और छोटे शहरों में 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन मिलेंगे.

IMPS ट्रांजेक्‍शन 
तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के बाहरी लेनदेन के लिए, ट्रांजेक्‍शन अमाउंट के आधार पर शुल्क लगाया जाता है. 1,000 रुपये तक की राशि के लिए, शुल्क 2.50 रुपये प्रति लेनदेन है. 1,000 रुपये से अधिक और 1,00,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए, 5 रुपये का शुल्क लागू है. 1,00,000 रुपये से अधिक और 5,00,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए, शुल्क 15 रुपये प्रति लेनदेन है. 

कैश निकालने पर चार्ज 
ग्राहकों को हर माह तीन मुफ्त निकासी की सुविधा मिलती है. इससे अधिक पर प्रति लेनदेन 150 रुपये का शुल्क लगेगा. हर महीने 1 लाख रुपये से अधिक की निकासी पर प्रति 1,000 रुपये पर 3.5 रुपये या 150 रुपये, जो भी अधिक हो लगेगा. 

डेबिट कार्ड पर चार्ज 
नियमित डेबिट कार्ड के लिए सालाना चार्ज 300 रुपये तय किया गया है. ग्रामीण स्थानों के ग्राहकों के लिए सालाना चार्ज 150 रुपये है. कार्ड खोने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में, बदलने पर कार्ड शुल्क 300 रुपये प्रति कार्ड होगा.

ICICI बैंक ने डिमांड ड्रॉफ्ट पर बढ़ाया चार्ज 
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के कस्‍टमर हैं तो आपको कैश डिपॉजिट, चेक डिपॉजिट, डिमांड ड्राफ्ट और पे ऑर्डर जैसी सर्विस पर अब हर 1000 रुपये पर 2 रुपये का चार्ज लगेगा. हालांकि, प्रति लेनदेन न्यूनतम शुल्क 50 रुपये और अधिकतम सीमा 15,000 रुपये है. 

HDFC बैंक क्‍या कर रहा बदलाव 
अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से ड्रीम11, MPL जैसे गेमिंग ऐप्‍स पर हर महीने 10 हजार रुपये से ज्‍यादा खर्च करते हैं, तो अब आपको 1 फीसदी का एक्‍स्ट्रा चार्ज देना होगा. यह चार्ज महीने में 4,999 रुपये तक ही सीमित रहेगा. साथ ही इन ट्रांजेक्‍शन पर कोई भी रिपॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा.  थर्ड पार्टी वॉलेट्स (जैसे पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, ओला मनी) में भी अगर आप एक महीने में 10,000 रुपये से ज्‍यादा डिपॉजिट करते हैं तो उसपर भी 1% का चार्ज लगेगा और इसमें भी शुल्‍क सीमा  4,999 रुपये महीने तक होगी.

किराया पेमेंट पर लगेगा चार्ज 
अगर आप किराया पेमेंट करते हैं तो सभी किराये के भुगतान लेनदेन पर 1% का शुल्क लगाया जाएगा. यह शुल्क लेनदेन की गई कुल राशि पर लगाया जाएगा और इसकी अधिकतम सीमा 4,999 रुपये प्रति माह होगी. यानी इससे ज्‍यादा होने पर 1 फीसदी का चार्ज देना होगा. Fuel के लिए 15,000 रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर 1% चार्ज लगेगा. वहीं 50 हजार रुपये से ज्‍यादा यूटिलिटी बिल पेमेंट करते हैं तो भी 1 फीसदी का चार्ज लगेगा. 

HDFC बैंक: ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट पर नया चार्ज

अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से ड्रीम11, MPL, रम्मी कल्चर जैसे गेमिंग ऐप्स पर हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो अब आपको 1% का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। यह चार्ज महीने में 4,999 रुपये तक ही सीमित रहेगा। इसके साथ। ही इन ट्रांजैक्शन्स पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। वहीं, ग्राहक थर्ड पार्टी वॉलेट्स (जैसे पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, ओला मनी) में भी अगर आप एक महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करते हैं, तो उस पर भी 1% का चार्ज लगेगा। इसमें भी चार्ज की सीमा 4,999 रुपये महीने तक होगी।
Utility Bill पर भी लगेगा चार्ज

अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से एक महीने में 50,000 रुपये से ज्यादा यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस वगैरह) का पेमेंट करते हैं, तो अब आपको 1% का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यहां भी चार्ज की अधिकतम सीमा 4,999 रुपये तय की गई है। Fuel के लिए 15,000 रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर 1% चार्ज लगेगा।
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के नए नियम

क्रेडिट कार्ड के मामलों में 1 जुलाई से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए नियम लागू हो जाएंगे। इससे क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव होंगे। भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) के जरिए सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट को रिवाइज करने की आवश्यकता वाले इस आदेश से फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क और इंफीबीम एवेन्यूज जैसे प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे। आरबीआई ने निर्देश दिए हैं कि 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। अब तक क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए अधिकृत 34 बैंकों में से सिर्फ आठ ने BBPS पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है।
इंडियन बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट

इंडियन बैंक ग्राहकों को स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है। इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को 300 और 400 दिनों की एफडी ऑफर कर रहा है। इंडियन बैंक इंड सुपर 400 (Ind Super 400) और इंड सुप्रीम 300 दिन (Ind Supreme 300 days) नाम की एफडी योजनाओं में 30 जून 2024 तक निवेश कर सकते हैं। यह स्पेशल FD कॉलेबल एफडी है। कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको समय से पहले पैसा निकालने का ऑप्शन मिलता है।

HDFC बैंक: क्रेडिट कार्ड खर्च पर लगेगा अतिरिक्त चार्ज

अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग नीचे दिए गए मामलों में करते हैं, तो अब आपको अतिरिक्त चार्ज देना होगा:

गेमिंग ऐप्स (जैसे MPL, Dream11)

प्रति माह ₹10,000 से अधिक खर्च करने पर 1% से ज्यादा चार्ज लगेगा।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button