‘आप’ सांसद संजय सिंह के विरुद्ध दायर किए गए मानहानि के मामले की सुनवाई स्थगित

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया द्वारा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के विरुद्ध दायर किए गए मानहानि के मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई है। लुधियाना की हरसिमरन जीत सिंह की अदालत ने 2 दिसंबर के लिए सुनवाई को स्थगित कर दिया।
सुनवाई के दौरान संजय सिंह के वकीलों द्वारा उनके बचाव में गवाहों को पेश करने के बाद अपनी गवाही बंद कर दी गई थी जिसके बाद मामले को न्यायालय ने बहस के लिए रख लिया था।
इस मामले में संजय सिंह ने अदालत में अपने आपको बेकसूर साबित करने के लिए 3 गवाह पेश करवाए थे जिनसे मजीठिया के वकीलों ने सवाल-जवाब किए। मजीठिया भी मामले को साबित करने के लिए अपने गवाह अदालत में पेश कर चुके हैं।
(जी.एन.एस)