राह चलते युवतियों को किसी ने छेड़ा तो जेल जाना पड़ेगा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बहराइच। नारी सुरक्षा मिशन अभियान के तहत गुरुवार को जरवल रोड थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बे और गांव में महिलाओं को उनके हक और अधिकार बताए। महिला सिपाहियों ने कहा कि राह चलते युवतियों को किसी ने छेड़ा या फब्तियां कसी तो उन्हे जेल जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिलाओं के लिए नारी सुरक्षा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। छात्राओं और महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा या कोई अभद्र व्यवहार के साथ अपमान जनक व्यवहार होता है तो 1090 पर सूचित करें। कुछ ही मिनटों में आपके घटनास्थल पर पुलिस की सहायता मिलेगी। पुलिस टीम द्वारा जरवल रोड थाना अंतर्गत बाजार और चौराहों पर लोगों को जागरूक किया। टीम की महिला कांस्टेबल सीमा पांडे, कोमल गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, राम नरेश यादव सहित गल्ला मंडी तूफानी चौराहा स्टेशन रोड सब्जी मंडी में पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार आई तथा बाजार की महिलाओं को मिशन शक्ति सुरक्षा के माध्यम से महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा या अभद्रता छेड़खानी के बारे में जागरूक किया।
(जी.एन.एस)