IIT Bhilai Inauguration: 20 फरवरी को IIT भिलाई का उद्घाटन.. प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली होंगे शामिल,CM साय रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को आईआईटी भिलाई का उद्घाटन करेंगे. वह इस दौरान जम्मू में रहेंगे और वर्चुअली समारोह से जुड़ेंगे। इस तरह पीएम आईआईटी का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे

दुर्ग,IIT Bhilai Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को आईआईटी भिलाई का उद्घाटन करेंगे. वह इस दौरान जम्मू में रहेंगे और वर्चुअली समारोह से जुड़ेंगे। इस तरह पीएम आईआईटी का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन का यह पूरा कार्यक्रम आईआईटी भिलाई में ही आयोजित किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे |
केंद्र ने लिखा पत्र
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सचिव के संजय मूर्ति ने 15 फरवरी को आईआईटी भिलाई को पत्र जारी किया है. आईआईटी भिलाई को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गई है। जम्मू से श्रीनगर तक दुनिया के सबसे ऊंचे पुल के उद्घाटन के दौरान पीएम आईआईटी भिलाई का उद्घाटन करेंगे. आपको बता दें कि आईआईटी 358 एकड़ में फैला हुआ है। 879.22 करोड़ रुपये की लागत से भवन एवं अन्य कार्य किये गये हैं. आईआईटी की क्षमता 2500 छात्रों की है। वर्तमान में यहां 700 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। लंबेलम्बे इंतज़ार के बाद अब जाकर भिलाई के आईआईटी के उद्घाटन का कार्यक्रम तय हुआ हैं।



