Trending

राजधानीवासी छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं

छत्तीसगढ़ में राजधानीवासी सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि यहां हर 25वां वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर भाग रहा है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में राजधानीवासी सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि यहां हर 25वां वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर भाग रहा है। पुलिस की सख्ती और प्रवर्तन कार्रवाई के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं. यहां ट्रैफिक की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पुलिस विहीन चौराहों पर ट्रैफिक जाम आम बात है।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक

पिछले आठ महीनों में 66,580 ड्राइवर ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए पकड़े गए हैं. इस तरह हर दिन औसतन 277 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है और उनसे 5 करोड़ 66 लाख 38 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. प्रत्येक चालक से औसतन करीब 582 रुपये जुर्माना राशि वसूली गयी है.

इसके बावजूद ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है।

शहर में ट्रैफिक सिग्नल के साथ-साथ हर 500 मीटर पर हाई रेंज कैमरे लगाए गए हैं। इसके बावजूद उचित निगरानी नहीं होने और स्टाफ की कमी के कारण नियम तोड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति समझ की कमी भी एक बड़ा कारण है।

बिना लाइसेंस के चला रहे दोपहिया वाहन

राजधानी में बिना लाइसेंस के भी बड़ी संख्या में लोग दोपहिया और चारपहिया वाहन चला रहे हैं। यदि वे पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ महज अनुशासनात्मक कार्रवाई कर छोड़ दिया जाता है। इसका मुख्य कारण स्मार्ट चिप से डीएल जांचने वाली मशीन का अभाव है। इसके चलते शहर के अंदरूनी और बाहरी इलाकों से नाबालिग तेज गति से वाहन चला रहे हैं। ऐसा करके वे अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।

इन चौराहों पर टूट रहे हैं नियम

शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, भनपुरी चौक, कलेक्टोरेट चौक, भगत सिंह चौक, तेलीबांधा चौक, कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, बिजली ऑफिस चौक, महिला थाना चौक, पचपेड़ी नाका, शंकरनगर चौक, कटोरा तालाब , शहर में रायपुरा, लोधीपारा। चौक, पंडरी चौक आदि चौराहों से दिन भर में हजारों दोपहिया, चारपहिया व अन्य वाहन गुजरते हैं। इनमें से अधिकतर दोपहिया वाहन चालक हर दिन गलत दिशा में वाहन चलाने, सिग्नल जंप करने, तीन सवारी, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने के दोषी पाए जाते हैं।

प्रतिदिन दस हजार से ज्यादा नियम तोड़े जा रहे हैं

शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के जरिए काटे जा रहे ई-चालान का डर नहीं है। कभी वाहन चालक गलत दिशा में जाकर तो कभी रेड सिग्नल जंप कर भाग रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, शहर में 10 हजार से ज्यादा लोग शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन ई-चालान बमुश्किल 600 लोगों का ही काटा जा रहा है. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते पाए जाने पर और कार चलाते समय सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। लगाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जाता है।

ट्रैफिक एडिशनल एसपी सचिन्द्र चौबे ने बताया

ई-चालान के अलावा चेकिंग पॉइंट लगाकर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा जा रहा है. फिलहाल करीब सात सौ ई-चालान काटे जा रहे हैं. इसे बढ़ाकर एक हजार तक करने की तैयारी है। ई-चालान में कुछ यातायात नियमों का उल्लंघन शामिल नहीं है, जिसे भी जोड़ा जाएगा।

जनवरी से अगस्त 2023 तक की गई चालान कार्रवाई कुल जुर्माना- 4 करोड़ 89 लाख 82,500 लापरवाही8,547 नो पार्किंग13,249 तीन सवारी2,250 सिग्नल जंप366 शराब का सेवन294 मोबाइल पर बात करना1,219 बिना हेलमेट22,822

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button