सीएमओ ऑफिस के सामने नशेड़ियों ने किया उत्पात, गार्ड को मारा थप्पड़, डॉक्टर से की बदसलूकी
अंबेडकर अस्पताल के सीएमओ कार्यालय के सामने नशे में धुत एक युवक ने जमकर हंगामा किया। ट्रॉमा सेंटर जाते समय उन्होंने एक सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मार दिया.

रायपुर. रायपुर समाचार: राजधानी के अंबेडकर अस्पताल के सीएमओ कार्यालय के सामने एक शराबी युवक ने जमकर हंगामा किया। ट्रॉमा सेंटर जाते समय उन्होंने एक सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मार दिया. इमरजेंसी वार्ड में पैर पर प्लास्टर नहीं लगाने से वह डॉक्टर से नाराज हो गये और गाली-गलौज करते हुए वार्ड से बाहर चले गये. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अनुराग गिरी उर्फ राजा को हिरासत में ले लिया। युवक के हंगामे का वीडियो भी प्रसारित किया गया है |
वीडियो में युवक कर्मचारियों को धमकी देते हुए कह रहा है कि अगर कोई उसके पास आया तो उसकी गर्दन काट दूंगा. वह खुद को शक्ति कॉलोनी इलाके का दादा बताते हुए मौजूदा गार्ड को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. युवक की इस हरकत से वाकिफ कर्मचारियों ने डायल 112 टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसी ही एक घटना सुबह नौ बजे घटी जब वह बाइक से अस्पताल में दाखिल हुए
चार युवक इलाज के लिए पहुंचे। वह अपनी बाइक सीधे अस्पताल के अंदर ले गया। पैर में चोट की शिकायत लेकर पहुंचे युवकों ने पहले डॉक्टरों से बहस की और फिर अस्पताल में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों से अभद्रता शुरू कर दी।