गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पणजी : गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, पूर्व मंत्री माइकल लोबो और अन्य कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के बागी विधायकों ने पार्टी विधायक दल की बैठक की और भाजपा में विलय का पत्र सौंपा।
कांग्रेस से अलग होने वाले आठ विधायकों की संख्या दो तिहाई बनती है, जिसकी वजह से वे दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार देने से बच सकते हैं। माइकल लोबो ने कहा कि यह कदम कांग्रेस छोडो और बीजेपी को जोड़ो है।