‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में युवाओं ने रेलवे को प्रमुख रूप से निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ तथा आगजनी की
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
समस्तीपुर : सेना में चार साल के लिए भर्ती पर केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आज लगातार तीसरे दिन बिहार के विभिन्न जिलों में रेलवे को प्रमुख रूप से निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ तथा आगजनी की। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से शांति की अपील की। शाह और राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे युवाओं को ही फायदा होगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि युवाओं के आगे के भविष्य को देखकर ही यह योजना लागू की गई है। युवाओं के लिए 4 साल बाद भी रोजगार के अवसर मौजूद होंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है। मैं सभी नौजवानों से अपील करता हूं कि वे सेना में भर्ती होने की तैयारी करें पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था।
इसलिए प्रधानमंत्री ने अग्नि वीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार बढ़ाकर 21-23 साल कर दिया। यह एक बार की छूट है। इससे बहुत से नौजवानों को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल जाएगी वहीं अमित शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहनीय योजना है। सरकार यह योजना काफी पहले लाने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हुई। शाह ने कहा कि इससे युवाओं को लाभ ही होगा और उनका भविष्य भी सुरक्षित ही होगा।
बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना में भर्ती के अभ्यर्थी शुक्रवार को सुबह से ही सड़क और रेल पटरियों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके कारण राष्ट्रीय उच्च पथों और कई रेल खंडों पर आवागमन प्रभावित हुआ है। कई रेल गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है वहीं राष्ट्रीय उच्च पथों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के अनुसार प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने समस्तीपुर और लखीसराय में रेलगाड़ियों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस और समस्तीपुर में दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगा दी जबकि 10 बोगियों को पथरबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी तरह से जिले के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस के दो डिब्बों में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।
(जी.एन.एस)