चावल घोटाला मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- शाह के इशारे पर ईडी आरोप लगा रही है.
ईडी की छापेमारी और चावल घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये सब बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हो रहा है. एक्स पर उन्होंने लिखा कि ईडी ने एक बार फिर मनगढ़ंत आरोप लगाकर बीजेपी को चुनावी मुद्दा दे दिया है.

रायपुर: ईडी की छापेमारी और चावल घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये सब बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हो रहा है. एक्स (ट्विटर) पर उन्होंने लिखा कि ईडी ने एक बार फिर मनगढ़ंत आरोप लगाकर बीजेपी को चुनावी मुद्दा दे दिया है. इस बार वे शाह के इशारे पर ही चावल घोटाले की बात कर रहे हैं. ईडी ने 10-12 राइस मिलर्स से बयान लेकर अनुमान लगाया है. एजेंसी को 2,200 मिलर्स के बयान दर्ज करने चाहिए और फिर किसी आंकड़े पर बात करनी चाहिए |
सीएम बघेल ने कहा, सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए आंकड़े जारी न करें.
जब रमन सिंह सीएम थे तो किसानों से हर साल खरीदे जाने वाले 60-70 लाख टन धान की भी मिलिंग नहीं हो पाती थी. सूखा, चोरी और धान खराब होने से सैकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ. वे यह नहीं बताएंगे कि कांग्रेस सरकार में कस्टम मिलिंग की नई व्यवस्था लागू होने से बारिश के पहले ही 97 लाख टन धान का उठाव हो गया था।
घोटाले का खुलासा होते ही दो टूक प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री के बयान पर बीजेपी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जैसे ही घोटाले की परत खुलेगी, भूपेश बघेल तुरंत जवाब देंगे. प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच वर्षों में जो भी योजना बनाई, उसका एकमात्र उद्देश्य भ्रष्टाचार के माध्यम से धन इकट्ठा करना था। पहले कोयले से अपना चेहरा और हाथ काला किया और फिर शराब घोटाले में फंस गये. कस्टम मिलिंग में कमीशन के लिए प्रति क्विंटल 40 रुपए लूटे। सभी के साक्ष्य मिल गये हैं.