रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 24 साल के युवक अमन बंजारे की उसके ही साथियों ने शुक्रवार 15 सितंबर को चाकू मारकर हत्या कर दी.
सतनामी मोहल्ले में अमन बंजारे ने अपने दो साथियों गोलू और एक अन्य के साथ शराब पी। इसके बाद गोलू और अमन के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद का कारण अवैध संबंध बताया गया।
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 15 सितंबर शुक्रवार को 24 वर्षीय युवक अमन बंजारे की उसके ही साथियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. युवक अमन बंजारे की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के मास्टरमाइंड आरोपी राजू साहू उर्फ गोलू समेत सुनील पाल उर्फ गद्दी और अजय टंडन उर्फ चीची को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र के सतनामीपारा का है. बता दें कि तीन आरोपित को पुलिस ने बेमेतरा के बेरला समेत अलग-अलग जिले से गिरफ्तार किया है।
ये है पूरा मामला दरअसल
उरला थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, अमन बंजारे ने अपने दो साथियों गोलू और एक अन्य के साथ सतनामी मोहल्ले में शराब पी थी. इसके बाद गोलू और अमन के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद का कारण अवैध संबंध बताया गया। इसी बीच गोलू ने अपने साथी के साथ मिलकर अमन की जांघ और कमर में चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद मृतक युवक अमन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई |
एक साथ गये थे जेल
जानकारी के अनुसार मृतक और आरोपी 19 अगस्त को अलग-अलग मामले में जेल गये थे. और हत्या से ठीक एक दिन पहले ही आरोपी जेल से छूटकर आया था. जिसके बाद शुक्रवार शाम करीब 4 बजे आरोपियों ने मृतक अमन के साथ शराब पी और फिर उसकी हत्या कर दी |