IND Vs AFG T20I: कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता, अफगानिस्तान को पहले दी पहले बल्लेबाजी
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार शाम 7 बजे से मोहाली में खेला जा रहा
नई दिल्ली, IND vs AFG Live: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
धोनी से आगे निकल सकते हैं रोहित शर्मा
अफगानिस्तान टीम के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बना सकते हैं. अगर टीम इंडिया सीरीज 3-0 से जीतती है तो शर्मा की कप्तानी में यह टीम की 42वीं टी20 जीत होगी. कप्तान के रूप में रोहित शर्मा, बाबर आजम, इयोन मोर्गन और असगर अफगान 42 जीत की बराबरी करेंगे और एमएस धोनी 41 जीत के साथ आगे निकल जाएंगे।
राशिद खान सीरीज से बाहर
अफगानिस्तान के लिए यह सीरीज अहम है. भारतीय टीम के खिलाफ यह उनकी पहली टी20 सीरीज है. राशिद खान पीठ की सर्जरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. इब्राहिम जरदान टीम की कप्तानी करेंगे. अफगानी टीम भारत को कभी नहीं हरा पाई है. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड पर जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है |