भारत को मिली बड़ी सफलता, बुमराह ने झटके दो विकेट
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
नई दिल्ली: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने अब तक दो विकेट खो दिए हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया से मुकाबला करना आसान नहीं है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में खेले सभी पांच मैच जीते हैं. जबकि इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
𝗧𝗪𝗢 𝗜𝗡 𝗧𝗪𝗢! 💥
Jasprit Bumrah gets Dawid Malan and Joe Root back to back! 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/Y6ckvOClNF
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
टीम इंडिया लखनऊ में दूसरी बार वनडे मैच खेलेगी
इससे पहले उन्होंने यहां एक मैच खेला था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार शानदार पारी खेली.87 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 50 ओवर में 230 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. जो रूट 0 रन बनाकर जसप्रित बुमरा का शिकार बने. इंग्लैंड टीम का स्कोर 30/2.