भारत 2047 तक होगा $30 ट्रिलियन की अर्थव्यस्था, अमिताभ कांत बोले- ‘सही ट्रैक पर…

नई दिल्ली

भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यस्था (India Fastest Growing Economy) बना हुआ है और चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर रहे जीडीपी ग्रोथ (India's GDP Growth) के आंकड़े भी इस ओर इशारा करते हैं. इस बीच नई दिल्ली में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए G20 के शेरपा अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने कहा कि इंडियन इकोनॉमी सही ट्रैक पर है और 2047 तक ये 30 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी.

'पश्चिम बूढ़ा हो रहा, लेकिन भारत युवा'
अमिताभ कांत ने कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान देश की जनसांख्यिकीय बढ़त और महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर के टारगेट्स पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत अपनी युवा आबादी और तेजी से हो रहे शहरीकरण के दम पर साल 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां दुनिया का पश्चिमी हिस्सा बूढ़ा हो रहा है और जापान तो पहले से ही बूढ़ा हो चुका है, यहां तक ​​कि चीन में भी बुरा हाल है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनसांख्यिकी बहुत युवा है.

आजादी के 100 साल होने तक कमाल
G20 शेरपा अमिताभ कांत के मुताबिक, भारत
की जनसांख्यिकी उम्र सिर्फ 28 साल है और जब हम 100 साल के हो जाएंगे, तब भी औसत आयु 35 साल होगी. यह 'बेबी बूमर्स' का देश है. उन्होंने आगे कहा कि भारत अभी-अभी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (India World's 4th Largest Economy) बना है और ये 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच गया है. कांत ने अनुमान जाहिर करते हए कहा कि जब भारत की आजादी के 100 साल पूरे होंगे, तो 2047 तक यह आंकड़ा बढ़कर लगभग 30 ट्रिलियन डॉलर हो सकता है.

500 नए शहरों करने होंगे तैयार
अमिताभ कांत ने शहरीकरण (Urbanisation) के उस पैमाने को भी रेखांकित किया, जिसके लिए भारत को ये टारगेट पाने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा, 'आपको अगले 5 दशकों में दो नए अमेरिका बनाने की जरूरत है, जबकि हर पांच साल में भारत में एक शिकागो बनाने की जरूरत है. यही भारत के लिए चुनौती है.' कांत के मुताबिक, आने वाले वर्षों में हमें 500 नए शहरों (New Cities) का निर्माण जरूरी होगा.

कांत ने एविएशन सेक्टर को बताया अहम
उन्होंने इंडियन इकोनॉमी पर बात करते हुए इसकी ग्रोथ में एविएशन सेक्टर भूमिका को भी अहम बताया और कहा कि भारत 400 हवाई अड्डे बनाने की आकांक्षा रखता है, जबकि वर्तमान में देश में 150 से अधिक हवाई अड्डे चालू हैं. उन्होंने कहा कि आपको बेहतरीन एयरपोर्ट्स, शानदार एयरलाइनों की जरूरत है, आपको लंबी दूरी की उड़ानें संचालित करने की जरूरत है. इसके साथ ही इंडिगो (IndiGo) और एयर इंडिया (Air India) को अपने वाइड बॉडी विमानों के साथ अमीरात, कतर एयरवेज के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, क्योंकि हम बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में विश्वास करते हैं.

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News news desk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *