इंडियन स्कूल के बच्चों ने जन्माष्टमी के अवसर पर की खूब मस्ती

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर | पटवाई रोड स्थित स्मार्ट इंडियन स्कूल के बच्चों ने जन्माष्टमी के अवसर पर खूब मस्ती की। इस दौरान स्कूल में बच्चों ने मैदान में लगे झूले पर झूला झूला। इस दौरान कार्यक्रम में सभी बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। सभी ने अपने-अपने बच्चों के साथ सुंदर तस्वीरें खिंचवाई एवं मस्ती की। राधा कृष्ण बने बच्चों को झूले पर बैठाकर बच्चों ने उनको झूला झुलाया। विद्यालय प्रबंधक शरद गुप्ता ने अपने संबोधन में बच्चों को जन्माष्टमी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव पर देशभर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है। इस त्यौहार पर विशेष तैयारियां मथुरा तथा व्रन्दावन में होती हैं। मथुरा में भव्य कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाते हैं। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।