लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। दोनों इंडेक्स बुधवार को हरे निशान पर खुले, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक नहीं रही और फिर से दोनों लाल निशान पर आ गए। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 185 अंक टूटकर 55,381 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 62 अंक फिसलकर 16,523 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले बीएसई के सेंसेक्स ने 200 अंक से ज्यादा उछलकर शुरुआत की, तो दूसरी ओर एनएसई के निफ्टी ने 16,600 के ऊपर कारोबार शुरू किया था। बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो लगातार तीन दिनों की जोरदार तेजी के बाद सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 77 अंक फिसलकर 16,585 के स्तर पर बंद हुआ था।
जोमैटो के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में तेजी का सिलसिला जारी है। पिछले पांच दिनों में कंपनी के शेयर का भाव 25 फीसदी तक बढ़ गया है। एक बीते एक महीने से भी कम समय में इसके शेयर 60 फीसदी चढ़ गए हैं। गौरतलब है कि जोमैटो के शेयर 11 मई 2022 को 50.35 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए थे, जबकि 1 जून इसके शेयर 79.80 रुपये पर आ गए। ई-मुद्रा के शेयर बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुए। एनएसई पर शेयर की लिस्टिंग 270 रुपये पर हुई, जिससे निवेशकों में उत्साह है। यहां बता दें कि ई-मुद्रा का आईपीओ इश्यू मूल्य 256 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। यानी अपने इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयर पांच फीसदी ज्यादा प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए।
(जी.एन.एस)