इंडोनेशिया ओपन : लक्ष्य सेन ने गेमके को हराकर क्वाटर्रफाइनल में बनाई जगह
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जकार्ता : विश्व के नंबर नौ बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया में चल रहे बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 इंडोनेशिया ओपन 2022 के दूसरे दौर में डेनमाकर् के रासमस गेमके को हराकर क्वाटर्रफाइनल में जगह बनाई।
सेन ने गुरुवार को 54 मिनट चले मुकाबले में गेमके को 21-18, 21-15 के सीधे सेटों में मात दी। पहले सेट में दोनों खिलाड़यिों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन सेन ने संयम बरतते हुए दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी को 21-18 से पछाड़ दिया।
दूसरे सेट में गेमके ने पहले हाफ तक 11-10 की बढ़त बनाने के बाद वापसी करने की कोशिश की, लेकिन सेन ने एक बार फिर मैच पर पकड़ बनायी। सेन ने सेट का दूसरा भाग एकतरफा रूप से अपने नाम करते हुए गेमके को सिर्फ चार पॉइंट स्कोर करने दिये और उन्हें 21-15 से मात दी।
(जी.एन.एस)