इंदौर दोहरा हत्याकांड, 15 दिन बाद भी मनोरोगी आरोपित को ढूंढ न सकी पुलिस
कमल किशोर धामंदे और उनकी बेटी रमा अरोरा की हत्या करने वाला पुलिन धामंदे 15 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला
इंदौर : सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर कमल किशोर धामंदे और उनकी बेटी रमा अरोरा की हत्या करने वाला पुलिन धामंदे 15 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला। जिसे मनोरोगी समझा वह शातिर अपराधी निकला। पुलिस से एक कदम आगे चल रहा है। एटीएम से रुपये निकालकर शहर बदल लेता है। आयुक्त ने साइबर एक्सपर्ट को भी जांच में जुटाया है।
अपार्टमेंट निवासी 76 वर्षीय कमल किशोरी धामंदे और उनकी 53 वर्षीय बेटी रमा (खातीवाला टैंक) की बेटे पुलिन ने मूसली से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा-पुलिन सिजोप्रेनिया नामक बीमारी से ग्रसित है। उसका रिहेब सेंटर में उपचार भी हुआ है। हत्या करने के बाद पुलिन लाल रंग के स्कूटर से भागा है। किसी से भी संपर्क नहीं रखता है। मुंह छुपाकर रहता है।
पिता का एटीएम कार्ड भी साथ ले गया था
घर से निकलने पर भी हेलमेट लगा लेता है। हत्या के दो दिन बाद पुलिस को खबर मिली कि उसने बड़ौदा में एटीएम से रुपये निकाले है। पुलिन पिता का एटीएम कार्ड भी साथ ले गया था। सिम भी उसके पास है। बैंक से जानकारी मिलने में देर हो गई और पुलिन बड़ौदा से निकल गया। इसके दो दिन बाद खबर मिली कि पुलिन गोवा पहुंच गया। यह खबर भी एटीएम से राशि निकाले जाने से मिली।