इंदौर में 8 मार्च को होने वाले हनी सिंह के शो को लेकर नगर निगम ने सख्ती दिखाई

 इंदौर

यो-यो हनी सिंह(Yo Yo Honey Singh) का कॉन्सर्ट दो दिन बाद इंदौर में होगा या नहीं ? इस पर संशय के बादल छाने लगे हैं। जहां एमआइसी सदस्य ने महापौर और निगमायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि बिना टैक्स वसूली के आयोजन हुआ तो निगम और अफसरों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएंगे, वहीं लोकायुक्त में भी शिकायत करेंगे। दूसरी ओर, महापौर ने भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आयोजन की अनुमति से पहले निगम की एनओसी देखने को कहा है। इधर, अब करणी सेना ने भी आयोजन का विरोध करना शुरू कर दिया है। ऐसे में आयोजन पर संकट छाने लगा है। मामले में राजस्व विभाग ने आयोजकों को नोटिस जारी कर तलब किया है।

जानकारी अनुसार, लगातार हो रही राजस्व की हानि पर मंगलवार को एमआइसी सदस्य और राजस्व विभाग के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त को चिट्ठी लिखी है कि पूर्व में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट किया गया था, जिसमें करीब 20 करोड़ की आय हुई थी, लेकिन उसका मनोरंजन कर जमा नहीं किया था। इसके बाद एक और आयोजन होने जा रहा है। निगम से अनुमति मांगी गई है।

यह आयोजन पूर्व में हुए आयोजन स्थल पर ही हो रहा है। यदि इसकी भी वसूली नहीं होती है और निगम अफसर आयोजन होने देते हैं तो उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा। ऐसे अफसरों की लोकायुक्त में भी शिकायत की जाएगी कि उन्होंने निजी लाभ लेकर निगम को राजस्व की हानि पहुंचाई है। बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को चिट्ठी लिखी, जिसमें चौहान के पत्र का हवाला देते हुए लिखा कि आयोजनों पर पुराना कर बाकी है। लिहाजा पुलिस विभाग से दी जाने वाली अनुमति से पहले नगर निगम से भी एनओसी ली जाए।

दरअसल, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की ही तर्ज पर यो-यो हनी सिंह(Honey Singh Concert) का एक और बड़ा आयोजन शहर में होने जा रहा है। इसका हनी सिंह के प्रशंसकों में जमकर उत्साह है। अभी से ही शो के सारे ऑनलाइन टिकिट बुक हो चुके हैं। अनुमान है कि आयोजक इस कॉन्सर्ट से 8 से 10 करोड़ की कमाई करेगा। निगम की ओर से मनोरंजन कर की एडवांस मांग की गई, जो अब तक जमा नहीं कराई गई है।

करणी सेना की चेतावनी: आयोजन हुआ तो सबक सिखाएंगे

करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह ने कहा, हनी सिंह के आयोजन के दौरान अभद्र इशारे और टिप्पणी की जाती है, जो अशोभनीय है। यहां शराब परोसी जाएगी, जिसकी भी अनुमति दे दी गई है। ऐसे आयोजन करके शहर को सुधरने नहीं दिया जा रहा है। इस बार यदि हनी सिंह का आयोजन हुआ तो करणी सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसका विरोध करेंगे और इसका खमियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। आखिर क्यों प्रशासन ऐसे आयोजन की अनुमति दे देता।

आयोजन की अब तक अनुमति नहीं

आयोजकों ने फायर विभाग में अनुमति के लिए आवेदन किया था। इस पर निगम से जवाब दिया गया है कि जब तक पुराने आयोजन और नए का एडवांस टैक्स जमा नहीं किया जाएगा, आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। अब तक निगम से कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। वरिष्ठ अफसरों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। – लता अग्रवाल, प्रभारी अपर आयुक्त

सी-21 एस्टेट प्रबंधन को किया तलब

बुधवार को नगर निगम के जोन 10 के राजस्व विभाग ने सी -21 एस्टेट को नोटिस जारी कर गुरुवार को तलब किया है। निगम के राजस्व विभाग के पत्र के अनुसार, इस स्थान पर दिलजीत दोसांझ का आयोजन हुआ था, अब एक और कार्यक्रम किया जाना है। जिस पर नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 135 एवं 138 के अंतर्गत होकर सम्पत्तिकर एवं अन्य उपकर देयक हैं। इसके लिए सम्पत्ति के दस्तावेज, विक्रय पत्र की कॉपी, डायवर्सन व खसरा कापी, के साथ आज यानी (दिनांक 6.3.2025) को नगर निगम के जोन 10 पर रिकॉर्ड उपलब्ध कराएं और वैध टैक्स जमा कराएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button