INDW Vs AUSW 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 190 रनों से दी शिकस्त, सीरीज पर किया 3-0 से क्लीन स्वीप
INDW Vs AUSW : ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी और तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 190 रन से हरा दिया। साथ ही सीरीज 3-0 से जीत ली।
खेल समाचार,INDW vs AUSW 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओपनर फिबी लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ शतक जड़कर जीत टीम की झोली में डाल दी। इसके साथ ही हरमप्रीत एंड कंपनी को आखिरी और तीसरे वनडे में 190 रन से हराया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। लिचफील्ड ने 125 गेंदों का सामना कर 119 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने कप्तान एलिसा हीली के साथ 189 रनों की साझेदारी की। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 338 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 32.4 ओवर में 148 रन पर सिमट गई।
भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ी फिबी लिचफील्ड
फिबी लिचफील्ड और कप्तान हिली के आगे भारतीय गेंदबाजी फीकी नजर आई। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी। 16 ओवर में स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। एलिसा हीली 4 चौके और 3 छक्के लगातर 82 रन पर आइट हो गई। हालांकि लिचफील्ड के बल्ले से रन निकलना जारी रहा। उन्होंने वनडे में दूसरा शतक पूरा किया।