कुशीनगर में पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने की पहल शुरू
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की 18 वीं बोर्ड बैठक होटल इंपीरियल कुशीनगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त गोरखपुर मंडल रवि कुमार एन0 जी0 ने की। इस अवसर पर विधायक कुशीनगर पी0 एन0 पाठक, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में विभिन्न प्रकार के प्रस्तावों पर विचार किया गया। इस संदर्भ में नगर पंचायत कुशीनगर द्वारा हाउस टैक्स और वाटर टैक्स न लगाए जाने पर विचार, आगंतुक पर्यटकों के सुविधा अंतर्गत बौद्ध पर्यटन स्थल के विकास का प्रस्ताव, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु चिन्हित भूमि पर नगर पालिका परिषद कुशीनगर द्वारा कार्य पूर्ण कराए जाने तथा जमा सॉलिड वेस्ट से कंपोस्ट तैयार किए जाने की कार्यवाही पर विचार, रमाभार स्तूप के समीप बने बुद्धा घाट पर हिरण्यावती नदी के दूसरी ओर पुल का निर्माण, पर्यटकों की सुविधा हेतु मार्गो पर हाई मास्ट लाइट लगाए जाने पर विचार, पथिक निवास कुशीनगर के मेन गेट का निर्माण कार्य, प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य के उपयोगार्थ योजनाओं के क्रियान्वयन तथा अवस्थापना विकास, अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल कुशीनगर में पर्यटकों की मांग पर बुद्धा घाट से देवरिया पुल तक नौका विहार इत्यादि पर चर्चा हुई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, उप जिलाधिकारी कुशीनगर वरुण पांडे, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा, कसाडा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय द्विवेदी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हेमराज सिंह व समस्त संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
(जी.एन.एस)