होशियार बेटी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाई जगह
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की एक 4 साल की बच्ची ने महज 4 साल में वो कर दिखाया जो हर किसी के लिए संभव नहीं होता, बच्ची खेल रही है, पढ़ रही है और मौज-मस्ती कर रही है.
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की एक 4 साल की बच्ची ने महज 4 साल में वो कर दिखाया जो हर किसी के लिए संभव नहीं होता, बच्ची खेल रही है, पढ़ रही है और मौज-मस्ती कर रही है. लेकिन इस उम्र में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होना किसी चमत्कार से कम नहीं है। 4 साल की अनाया इतनी समझदार है कि वह जो भी देखती है उसे देख लेती है। उसे याद कर वह ऐसे बोलने लगती है जैसे वह कोई कंप्यूटर हो, यह लड़की राठौड़ परिवार की बेटी है। हालांकि ये लोग फिलहाल मुंबई में रहते हैं.
आपको बता दें, कोरबा जिले के बाकिमोगरा माइंस में काम करने वाले कोयला कर्मचारी का बेटा रुद्र प्रताप सिंह राठौड़ सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गया और अपनी पत्नी के साथ मुंबई पहुंच गया, जहां 4 साल पहले एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम अनाया रखा गया है. वही इनाया अब अपने टैलेंट के दम पर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं. एक बार कोई चीज देख ली जाए या पढ़ ली जाए तो वह याद रह जाती है।